रूलर मार्ट के जरिये काश्तकारों को मिलेगा बाजार
केदारघाटी के फाटा में रूलर मार्ट का उदघाटन
रुद्रप्रयाग। नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से संचालित नारायण कृषक उत्पादक सहकारिता फाटा के रूलर मार्ट का उदघाटन जिला विकास प्रबंधक रुद्रप्रयाग एवं चमोली अभिनव कापड़ी के ने किया। रूरल मार्ट का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण कृषकों के उत्पाद को बाजार में उपलब्ध करवाना है। रूरल मार्ट मुख्य बाजार गुप्तकाशी में खोला गया है। यह कार्य एप्रोप्रियेट टेक्नोलॉजी इंडिया के तकनीकी मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के शुभ अवसर पर जिला विकास प्रबंधक ने बताया कि रूलर मार्ट में समस्त ग्रामीण उत्पाद हर समय उपलब्ध रहेंगे एवं कृषकों के लिए उन्नत बीज, खाद एवं कृषि यंत्र भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। नारायण स्वायत्त सहकारिता फाटा की अध्यक्षा श्रीमती मनोरमा देवी ने बताया कि कि यहां नाबार्ड द्वारा जो सहयोग हमें दिया गया है, उसके लिए हम नाबार्ड का धन्यवाद अदा करते हैं। इससे हमारे किसान भाइयों एवं बहनों को अपने उत्पाद का एक अच्छा बाजार मूल्य मिल सकेगा तथा कम मात्रा में भी उपलब्ध उत्पाद को वह आसानी से भी बेच सकेंगे। कार्यक्रम में एटी इंडिया के परियोजना प्रबंधक नंदलाल बडोनी ने जानकारी दी कि दुकान में रुद्रप्रयाग जनपद के समस्त ग्रामीण उत्पाद के साथ-साथ अन्य जनपदों में जहां संस्था कार्य कर रही है, वहां के लोकल उत्पादों का भी आदान प्रदान किया जाएगा।
