आंगनवाड़ी जलई में 20 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण
रुद्रप्रयाग। बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र जलई में पोषण कैंप, बालक बालिका स्पर्धा, मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टर सुब्रोतो दास ने पोषण एवं स्वच्छता पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
पोषण कैंप में तीन गर्भवती, आठ धात्री, 20 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ लाभार्थियों को निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। बालक-बालिका स्पर्धा में छः बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय आने वाली किशोरी बालिकाओं को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित गर्भवती महिलाओ के प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के फॉर्म भरने के साथ ही विभागीय योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कुलदीप सिंह, डॉ सुब्रोतो दास, सुपरवाइजर सुधा बंगवाल, पुष्पा खत्री, केंद्र प्रशासक रंजना गैरोला ब्लॉक समन्वयक पवन एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्तियां आदि मौजूद थी।