खेल प्रतियोगिता में ओवरऑल विजेता रहा हरिदत्त बेंजवाल सदन
अगस्त्यमुनि खेल मैदान में किया गया प्रतियोगिता का आयोजन
खेलों में सफलता हासिल करने के लिए अनुशासन जरूरी: गुसाईं
अगस्त्यमुनि। राइंका अगस्त्यमुनि की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस अन्तर सदन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें ओवरऑल विजेता हरिदत्त बेंजवाल सदन रहा, जबकि महाराणा प्रताप सदन द्वितीय एवं चन्द्रकुंवर बर्तवाल सदन तृतीय स्थान पर रहा।

खेल मैदान अगस्त्यमुनि में हुई प्रतियोगिता में अंडर 14 एवं अंडर 19 आयु वर्ग में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। अंडर 14 आयु वर्ग में 100 मी दौड़ में हरिदत्त बेंजवाल सदन के सागर प्रथम, सुभाष सदन के आलोक द्वितीय तथा राणा प्रताप सदन के नितिन तृतीय, 800 मी दौड़ में हरिदत्त बेंजवाल सदन के सागर प्रथम, महाराणा प्रताप सदन के अंकित द्वितीय तथा हरिदत्त बेंजवाल सदन के कृष तृतीय, 400 मी दौड़ में महाराणा प्रताप सदन के नितिन वैरवाण प्रथम, शिवम द्वितीय तथा चन्द्रकुंवर सदन के मनीष तृतीय स्थान पर रहे।

अंडर 19 आयु वर्ग की 100 मी दौड़ में राणा प्रताप सदन के योगेश प्रथम, लक्ष्मी सदन के पियुष द्वितीय तथा शिवाजी सदन के विपिन तृतीय, 1500 मी दौड़ में लक्ष्मी बाई सदन के पियूष रावत प्रथम, शिवाजी सदन के दिव्यांशु द्वितीय तथा विपिन बुटोला तृतीय, 400 मी दौड़ में सुभाष सदन के आर्यन प्रथम, चन्द्रकुंवर सदन के कार्तिक द्वितीय, सुभाष सदन के गौतम तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक बालिका वर्ग में चन्द्रकुंवर सदन की सोनी प्रथम, बालक वर्ग में हरिदत्त बेंजवाल सदन के रोबिन प्रथम, शिवाजी सदन के दिव्यांशु द्वितीय तथा विपिन तृतीय, निबन्ध प्रतियोगिता में चन्द्रकुंवर सदन की सोनी प्रथम, हरिदत्त बेंजवाल सदन के सक्षम द्वितीय तथा शिवाजीसदन के अरूण तृतीय स्थान पर रहे। क्विज प्रतियोगिता में सुभाष सदन प्रथम, हरिदत्त बेंजवाल सदन द्वितीय तथा चन्द्रकुंवर बर्तवाल सदन तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में हरिदत्त बेंजवाल सदन विजेता तथा शिवाजी सदन उपविजेता रहा। पुरस्कार वितरण में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुसाईं ने कहा कि खेलों में सफलता हासिल करने के लिए अनुशासन, समर्पण एवं निरन्तर अभ्यास का होना नितान्त आवश्यक है। उन्होंने विद्यालय में अन्तर सदन प्रतियोगिता आयोजित कराने पर विद्यालय परिवार का आभार जताया।

कहा कि ऐसी प्रतियोगितायें हर विद्यालय में होनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि विद्याालय के संस्थापक स्वर्गीय हरिदत्त बेंजवाल के पुत्र हर्षवर्धन बेंजवाल ने कहा कि विद्यालय में खेलों का गौरवशाली इतिहास रहा है। अतीत में विद्यालय के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में अपना नाम बनाया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य हरेन्द्र बिष्ट ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि खेल दिवस पर खेलों का आयोजन शरीरिक शिक्षक शिवसिंह नेगी के अथक प्रयास से सम्भव हुआ है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता सच्चिदानन्द सेमवाल ने किया। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में शिवसिंह नेगी, दिनेश मलासी, जगदीप बिष्ट, एम पुरसोड़ा, अमरीक कठैत, मंजू सेमवाल, माला राणा, विनोद बर्त्वाल, किरन नेगी रणवीर रावत आदि का सहयोग रहा।
