जिला अस्पताल की शिफ्टिंग को लेकर क्रमिक अनशन शुरू
कोटेश्वर पहुंचने के लिए मरीज हो रहे परेशान
जिला अस्पताल में महत्वपूर्ण ब्रांचों को यथावत रखने की मांग
रुद्रप्रयाग। जिला अस्पताल की यूनिटों को माधवाश्रम अस्पाल कोटेश्वर में शिफ्टिंग के विरोध में शनिवार से जिला अस्पताल परिसर में क्रमिक अनशन शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि किसी भी दशा में अस्पताल को कोटेश्वर में संचालित नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर कहा गया कि यदि इसके बाद भी सरकार ने फैसला नहीं बदला तो आमरण अनशन किया जाएगा।
बता दें कि गत आठ दिसम्बर से स्थानीय जनता ने जिला अस्पताल को कोटेश्वर शिफ्ट किये जाने को लेकर आंदोलन शुरू किया था। आंदोलन के पहले चरण में जनता धरने पर बैठी और अब क्रमिक अनशन शुरू कर दिया गया है। धरने पर बैठे जोत सिंह बिष्ट, राय सिंह बिष्ट, केपी ढौंडियाल, सभासद संतोष रावत ने कहा कि जिला अस्पताल को कोटेश्वर में शिफ्ट कर दिया गया है। ऐसे में जिले के साथ ही चमोली के मरीजों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन की हठधर्मिता के कारण आज मरीज दिक्कतों से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी नहीं चाहता था कि अस्पताल की महत्वपूर्ण ब्रांचों को कोटेश्वर में शिफ्ट किया जाय, बावजूद इसके प्रशासन ने इन ब्रांचों को शिफ्ट कर दिया है। सभासद संतोष रावत ने कहा कि कोटेश्वर अस्पताल के लिए वाहन की कोई भी व्यवस्था नहीं है। ऐसे में मरीजों को वाहन को बुकिंग करके जाना पड़ रहा है। छोटी सी बीमारी के ईलाज पर सैकड़ों रूपए वाहन पर ही खर्च हो रहे हैं। कहा कि जल्द ही जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण ब्रांचों को जिला अस्पताल में यथावत नहीं रखा तो स्थानीय जनता उग्र आंदोलन के लिए मजबूर हो जायेगी।
फोटो: अस्पताल शिफ्टिंग के विरोध में क्रमिक अनशन पर बैठे आंदोलनकारी
