तेजी से किया जाए जिम कार्बेट संग्रहालय के फर्नीशिंग का कार्य: मयूर
डीएम ने दिए जीएमवीएन के एई को निर्देश
रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग स्थित जिम कार्बेट संग्रहालय के फर्नीशिंग के कार्य को तत्परता से कराने को लेकर डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सहायक अभियंता जीएमवीएन के साथ बैठक आयोजित की गई।

सहायक अभियंता जीएमवीएन डीएस राणा ने जिलाधिकारी को बताया कि जिम कार्बेट संग्रहालय के फर्नीशिंग कार्य के लिए 61.15 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृति प्राप्त हुई है तथा फर्नीशिंग कार्य के लिए 6 जुलाई तक निविदाएं आमंत्रित की गई हैं तथा 15 जुलाई तक कार्य प्रारंभ करवा दिया जाएगा, जिसे पूर्ण करने में 4 माह का समय लगेगा। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कार्यदायी संस्था जीएमवीएन को निर्देश दिए कि 31 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से कार्य पूर्ण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार से कोई विलंब न किया जाए। उन्होंने जिम कार्बेट के संचालन के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा इस संबंध में ग्राम समिति एवं वन विभाग के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। बैठक में गढ़वाल मंडल विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सुदर्शन खत्री तथा वीसी के माध्यम से अंजली भर्तरी आदि मौजूद रहे।
