केदारनाथ विधानसभा 2022 के भाजपा से टिकट माँग रहे भाजपा नेता पंकज भट्ट ने राहुल गांधी के तीन दिवसीय केदारनाथ धाम में आने पर चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल को मध्यप्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ में अपनी करारी हार नजर आ गई है इसके चलते उन्होंने पहले ही मैदान छोड़ रणछोड़दास बन गए हैं। पंकज भट्ट ने कहा की देश की आजादी के बाद से कांग्रेस पार्टी ने देश को गर्त में डाला है सनातन संस्कृति हिन्दू मंदिर तीर्थ धाम की अनदेखी की जिसका प्रायश्चित करने राहुल गांधी केदारनाथ जी आ रहे है। हिंदू मतदाताओं को प्रभावित करने का भी ये एक राजनैतिक प्रॉपगैंडा है।

इनकी माता जी इतने वर्षों तक कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष और UPA की अध्यक्षा रही, क्या कभी उन्हें केदारनाथ की याद नहीं आयी आज जब हमारे देश का मतदाता जाग चुका है तो कांग्रेस पार्टी के नेताओं को हिंदू देवी देवताओं की याद आने लगी है। कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने कार्यकाल में कितने मंदिर बनाये कितने मंदिरों को भूमि दी गई ये भी राहुल बाबा बताये । कितने चर्च बने है कितना हिंदुओं का धर्मांतरण हुआ है व वक़्फ़ बोर्ड को कितने अधिकार मिले ये किसकी देन है।
अब राहुल कांग्रेस पार्टी जिसने सदैव हिंदू संस्कृति का विरोध किया हो आज वो मंदिरों में जाकर ख़ुद को हिंदू ब्राह्मण होने का आडंबर कर रहे है।
