डीडीओ के पौड़ी स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन
कर्मचारियों ने की, जिला विकास अधिकारी की उज्जवल भविष्य व सुखी जीवन की कामना
विकास कार्यो को गति देने में निभाया महत्वपूर्ण योगदान: नरेश
रुद्रप्रयाग। जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर का जनपद रुद्रप्रयाग से जनपद पौड़ी में स्थानांतरण होने पर विकास भवन सभागार में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने कहा कि जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर ने विभागीय कार्यों का संपादन बड़ी कुशलता एवं निष्ठा के साथ किया है और उन्होंने जनपद के विकास कार्यों को गति देने में बेहतर ढंग से अपने दायित्वों का निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि जनपद में यात्रा मैनेजमेंट करना एक बहुत चुनौतीपूर्ण कार्य है। उन्हें सौंपे गए कार्यों का निर्वहन बड़ी कुशलता के साथ किया गया। उन्होंने कहा कि स्थानातंरण एक प्रशासनिक प्रक्रिया है। उन्होंने जिला विकास अधिकारी की उज्जवल भविष्य व सुखी जीवन की कामना की।

उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चैधरी, जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडेय, जिला परियोजना प्रबंधक रीफ बीके भट्ट, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट एवं अन्य संबंधित अधिकारियों ने कहा कि जिला विकास अधिकारी एक मृदुभाषी, सौम्य, सरल स्वभाव तथा अपने कार्यो का लगन के साथ पालन करने वाली महिला हैं। इस अवसर पर निवर्तमान जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर ने कहा कि उन्हें जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार के मार्ग-दर्शन में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ तथा उनके द्वारा अपने उच्च अधिकारियों से काफी कुछ सीखने का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि उनका कार्यकाल जनपद में 3 वर्ष 5 माह तथा 17 दिनों का रहा है, जिसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उन्हें पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। इसके लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर निवर्तमान जिला विकास अधिकारी को मुख्य विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ अशोक कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अखिलेश मिश्र, सहायक निदेशक डेयरी श्रवण कुमार शर्मा, जिला बचत अधिकारी सूरत लाल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संदीप भट्ट, सूचना अधिकारी रती लाल शाह, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, खंड विकास अधिकारी ऊखीमठ दिनेश मैठाणी, जखोली सूर्य प्रकाश शाह, प्रकाश डसीला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित विकास विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन किशन रावत ने किया।






