रुद्रप्रयाग: पुलिस विभाग के तत्वाधान में मासिक सम्मेलन एवं अपराध गोष्ठी में एसपी ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव एवं केदारनाथ धाम यात्रा के दृष्टिगत अभी से मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार रहने के निर्देश भी दिए।
पुलिस लाइन रतूडा सभागार में आयोजित गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने मासिक सम्मेलन में उपस्थित सभी पुलिस कार्मिकों से उनकी समस्याएं पूछी। कहा कि वर्ष 2023 की केदारनाथ धाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगामी लोकसभा चुनावों एवं केदारनाथ धाम यात्रा के दृष्टिगत अभी से मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार रहने के निर्देश दिए। सभी कार्मिकों को उत्तराखण्ड पुलिस सोशल मीडिया पाॅलिसी-2024 के प्रावधानों का पालन किये जाने के निर्देश भी दिए। एसपी ने अपराध समीक्षा गोष्ठी अवसर पर निरोधात्मक कार्यवाही कम पाए जाने, आबकारी अधिनियम व एनडीपीएस के तहत प्रभावी कार्यवाही करने, मोटर वाहन अधिनियम के तहत सही ढंग से कार्यवाही करने, कोटपा अधिनियम के तहत प्रभावी कार्यवाही करने, चोरी की घटनाओं को रोकने के दृष्टिगत प्रभावी गश्त एवं चैकिंग करने, महिला हैल्प डेस्क पर आने वाली शिकायतों का निर्धारित समय अवधि में निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 का अधिक से अधिक प्रचार करने, सीसीटीएनएस से सम्बन्धित सभी ऑनलाइन फॉर्म भरने, आनलाइन पोर्टलों को नियमित रूप से चेक करने, लम्बित शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने, साइबर अपराध, प्रचलित सड़क सुरक्षा माह, महिलाओं व बच्चों के प्रति होने वाले अपराध, नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में निरन्तर जागरुकता अभियान चलाए जाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गणेश लाल, यातायात निरीक्षक श्याम लाल, प्रभारी साइबर सैल/चुनाव प्रकोष्ठ निरीक्षक योगेन्द्र सिंह गुंसाईं, प्रभारी एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स निरीक्षक मनोज नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग देवेन्द्र सिंह असवाल, थाना प्रभारी गुप्तकाशी अजय कुमार जाटव, थाना प्रभारी ऊखीमठ सुरेश चन्द्र बलूनी, निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई मनोज बिष्ट, वाचक पुलिस अधीक्षक सुबोध कुमार ममगाईं, प्रभारी आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह समेत बड़ी संख्या पुलिस अधिकारी व जवान उपस्थित थे।