नितिन के अदम्य साहस से जिले का नाम हुआ रोशन: शैलारानी
तमिंड गांव में पहली बार तल्लानागपुर सम्मान समारोह का आयोजन
रुद्रप्रयाग। तल्लानागपुर क्षेत्र में पहली बार तल्लानागपुर सम्मान समारोह का आयोजन तमिन्ड गांव में किया गया, जिसमें राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार 2023 से सम्मानित तमिन्ड गांव निवासी नितिन रावत को उनके अदम्य साहस के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही क्षेत्र व जिले की अन्य विभूतियों को भी सम्मान से नवाजा गया।

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत का स्थानीय जनता ने फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है। उन्होंने नितिन रावत की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके साहस और वीरता से क्षेत्र व जिले का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में विकास की भारी संभावनाएं हैं। वे कार्तिक स्वामी को देश भर में पहचान दिलाने के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय तमिन्ड के लिए चाहरदीवारी के लिए पचास हजार की घोषणा की। विधायक रावत ने नारी कांडी तोक को जोड़ने के लिए एक किमी सड़क और मठियाणा के बजवाण तोक से नरगेड़ा होते हुए मुल्या तमिन्ड सतेराखाल लिंक मार्ग की घोषणा की। उन्होंने सभी सम्मान पाने वालों को भी शुभकामनाएं दी और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर सतेराखाल व राजकीय प्राथमिक विद्यालय तमिन्ड के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन सम्मान समारोह के संयोजक गम्भीर सिंह बिष्ट ने किया। इस दौरान सचेंद्र रावत, त्रिलोचन भट्ट, आनंद रावत, हेमंत बर्तवाल, हीरा सिंह नेगी, प्रहलाद, धनेश्वरी देवी, सुषमा देवी, बुद्धिबल्लभ थपलियाल, गोविंद नेगी, जितेंद्र बर्तवाल, नरेंद्र बर्तवाल, लक्ष्मी बिष्ट, विरेंद्र रावत, विजय पैलडा आदि मौजूद थे।

कार्यक्रम में इन्हें भी मिला सम्मान
रुद्रप्रयाग। कार्यक्रम में कोटेश्वर धाम के महंत शिवानंद गिरी जी महाराज, युवा कथावाचक दीपक नौटियाल, गढ़वाली चक्रव्यूह और कमलव्यूह के रचनाकार आचार्य कृष्णानंद नौटियाल, श्री बद्रीनाथ आरती की मूल पांडुलिपि के अन्वेषणकर्ता महेंद्र सिंह बर्तवाल, लिम्का बुक में अपना नाम दर्ज करवाने वाले बृजमोहन सिंह बिष्ट, उभरती हुई यूट्यूबर मोनिका सजवाण, कुश्ती के राष्ट्रीय खिलाड़ी उदय बर्तवाल, दलवीर सिंह पुजारी, बुनकर से जुड़ी हुई दुलारी देवी, तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित सुशीला राणा, स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत चंद्रा बुटोला, शिक्षा विभाग से सेवानिवृत गजाधर प्रसाद वशिष्ठ, जाखनी गांव की पूर्व प्रधान शिवदेई देवी को भी सम्मानित किया।



