अचानक लोनिवि कार्यालय पर आ धमके धौलसारी के ग्रामीण
मोटरमार्ग की सुविधा नहीं होने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी,
लोकसभा चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी,
रुद्रप्रयाग। लम्बे समय से राजस्व ग्राम धौलसारी को सड़क सुविधा का लाभ न मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय में पहुंचकर नारेबाजी। इसके बाद ग्रामीणों ने अपनी मांग के लिए विभाग के अधिशासी अभियंता से वार्ता की। साथ ही जल्द मोटर मार्ग निर्माण की मांग की। लोनिवि के ईई ने एक माह में कार्य शुरू होने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है।
तल्लानागपुर पट्टी के धौलसारी के ग्रामीण सड़क सुविधा न मिलने से काफी निराश और मायूस हैं। कई बार शासन-प्रशासन के समक्ष अपनी मांग रखने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान भी अपना विरोध दर्ज किया था। तब प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि जल्द ही सड़क का निर्माण कर लिया जाएगा, मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल लोनिवि कार्यालय पहुंचा, जहां उन्होंने सबसे पहले उन्होंने विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और फिर अपनी मांग को लेकर लोनिवि के ईई इन्द्रजीत बोस से वार्ता की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि इसके बाद कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण बड़ा आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि यदि सड़क निर्माण नहीं किया गया तो लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा। इधर, लोनिवि के ईई इन्द्रजीत बोस ने ग्रामीणों को एक माह में सड़क पर सकारात्मक कार्रवाई करने का भरोसा दिया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य भूपेन्द्र लाल, भाजपा जिला मंत्री गम्भीर सिंह बिष्ट, जगदीश कठैत, सुरेन्द्र सिंह, भाजपा महामंत्री विक्रम पैलडा, अनूप सिंह रावत, दर्शन सिंह बुटोला, आनंद बुटोला, चंडी प्रसाद, सूरज रावत, ऊषा रावत, संगीता देवी, ममता देवी, विजेश्वरी देवी, पुष्पा देवी, ललिता देवी, हिमदेई देवी आदि मौजूद थे।