ग्रामीण महिलाओं के प्रयास से भोंसारी में पेयजल संकट दूर
भोंसारी गधेरे के पुनर्जीवन पर कार्य कर हैं चार गांवों की 32 महिलाएं
महिलाओं ने लगाए क्षेत्र में चार हजार पेड़, प्रशासन ने किया महिलाओं को सम्मानित
रुद्रप्रयाग। जिले के तल्लानागपुर क्षेत्र के भोंसारी गधेरे के पुनर्जीवन पर कार्य कर रहे चार गांवों की 32 महिलाआंे को प्रशासन ने सम्मानित किया। इस पूरे क्षेत्र में चार हजार से अधिक पेड़ लगाए गए हैं, जिससे क्षेत्र में चार गांवों में पेयजल एवं सिंचाई जैसे जल संकट को दूर किया जा सकेगा।

तीन वर्ष पूर्व तल्लानागपुर के भोंसारी गधेरे को पुनर्जीवित करने के लिए तत्कालीन जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल व पर्यावरण प्रेमी व शिक्षक सतेंद्र भण्डारी, समाजसेवी रमेश पहाड़ी की पहल पर रूपरेखा तैयार की गई। एक बड़े भू-भाग पर लगभग चार हजार विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गये, जिससे भोंसरी गधेरे के मूल स्रोत को पुनर्जीवन किया जा सके। एक दर्जन गांवो को पीने व सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सके। जिस पर काफी हद तक कार्य किया जा चुका है और इस क्षेत्र में पेयजल स्रोत पुनर्जीवित होने लगे हैं। इसी को लेकर कुरझण जूनियर स्कूल में एक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, विशिष्ठ अतिथि जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर ने 4 गाँवो की 32 महिलाओ को उनके द्वारा लगाये गये पौधों की अच्छी देखभाल करने पर उन्हें सम्मानित किया गया। महिलाओं को प्रेशर कुकर, कंबल, साड़ी, शॉल, देकर सम्मानित किया गया। समाज सेवी व जल सरंक्षण-संवर्द्धन न्यास के सरंक्षक रमेश पहाड़ी ने कहा कि मध्य हिमालय के भाग मे सबसे पर्याप्त मात्र में पानी है, मगर हम वर्षा के पानी का सही तरीके से संवर्द्धन नहीं कर पा रहे हैं। भांेसरी गधेरे मे कुछ सालों तक बहुत मात्रा मे पानी होता था, जो कि धीरे-धीरे कम हो रहा है। जबकि इस गधेरे से दर्जनों गांवों में पीने के साथ-साथ सिंचाई भी निर्भर होती हैं, इसलिए बड़े पैमाने पर इस भोसरी गधेरों को प्रयोग के तौर पर चुना गया, जिसमे चार हजार पौधे लगाये गये थे।

कार्यक्रम के आयोजक एवं पर्यावरण के क्षेत्र मे बेहतर कार्य करने वाले पर्यावरण प्रेमी व शिक्षक सतेंद्र भण्डारी ने कहा कि गत तीन साल पहले भोंसारी गधेरे मे पानी की कमी पर चिंता हुई। तत्कालीन जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को इस बारे मे जानकारी दी गई। उन्होंने पूरा सहयोग देते हुए भांेसारी गधेरे को पुनर्जीवन देने की योजना बनाई। आज इस क्षेत्र मे बहुत सराहनीय कार्य हो रहा है। कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता सिंचाई प्रताप सिह बिष्ट, जिला शिक्षाधिकारी लक्ष्मण दानू, बीडीओ सूर्य प्रकाश शाह, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिह रजवार, देवेंद्र खत्री, कैलाश खण्डूडी समेत बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सतेंद्र सिंह भण्डारी ने किया।
