सरकारी व्यवस्था की रीढ़ होते हैं मिनिस्ट्रियल कर्मी: बेंजवाल
एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल आफिसर्स एसोसिएशन का जिला स्तरीय दसवां द्विवार्षिक अधिवेशन
अधिवेशन का नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
रुद्रप्रयाग। एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल आफिसर्स एसोसिएशन उत्तराखण्ड की जनपद रुद्रप्रयाग शाखा का दसवां द्विवार्षिक अधिवेशन मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। गणपति पैलेस में अधिवेशन के पहले सत्र का शुभारम्भ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अरूणा बेंजवाल ने कहा कि मिनिस्ट्रियल कर्मी सरकारी व्यवस्था की रीढ़ होते हैं। इनके बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है।

विशिष्ट अतिथि बीईओ ऊखीमठ देवेन्द्र खत्री एवं राबाइंका अगस्त्यमुनि की प्रधानाचार्या रागनी नेगी ने कहा कि अनुशासन एवं एकता ही सफलता की कुंजी है। मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ने इसी को अपनाते हुए अपने सदस्यों की समस्याओं को बेहतर ढंग से सुलझाते हुए उन्हें लाभ पहुंचाया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रणजीत गुसाईं ने सभी साथियों को सहयोग देने पर आभार जताया। चुनाव पर्यवेक्षक एवं संगठन के मंडलीय महामंत्री सीतारात पोखरियाल ने कहा कि निवर्तमान कार्यकारिणी ने कर्मियों की समस्याओं का बेहतर ढंग से समाधान करने का प्रयास किया है। अधिवेशन को मिनिस्ट्रियल फेडरेशन के अध्यक्ष महावीर पटवाल, महामंत्री मानविरेन्द्र बत्र्वाल, एसोसिएशन के संरक्षक नरेन्द्र सिंह नेगी, मण्डलीय उपाध्यक्ष सौम्य ढौंडियाल, सेवानिवृत मुप्रअ कामिनी मोहन रावत ने भी संबोधन किया। संबोधन में वक्ताओं ने संगठन की एकता पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी संगठन को चलाने के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की आवश्यकता पड़ती है। पहले सत्र का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष महादेव मैठाणी ने किया। इस मौके पर चुनाव प्रभारी प्रधानाचार्य हर्षवर्धन रावत, मित्रानन्द मैठाणी, सेवानिवृत मुप्रअ एनएस रावत, एसोसिएशन के जिला महामंत्री प्रेम सिंह राणा, राजेश रावत, दीपचन्द आदि सहित बड़ी संख्या में मिनिस्ट्रियल कर्मी मौजूद रहे।