भाजपा की टिफिन बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा
केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने का आहवान
रुद्रप्रयाग। भारतीय जनता पार्टी की टिफिन बैठक में बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने को कहा गया।

बाबा काली कमली धर्मशाला में आयोजित टिफिन बैठक में मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चैधरी ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार ने अपने नौ साल के कार्यकाल में कई विकास योजनाओं को अंजाम दिया है। जिसमें आवास योजना, अन्न योजना, रेल परियोजना, चारधाम परियोजा, उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि जैसी कई ऐहितहासिक योजनाएं जनता के हित में सरकार ने चलाई है।

सरकार की इन योजनाओ का लाभ स्वास्थ्य, शिक्षा व यातायात के क्षेत्र आम जनता को सीधे तौर पर मिल रहा है। जहां उज्जवला योजना से कई गरीबों के घरों में रसोई गैस पहुंची तो आयुष्मान कार्ड से जनता को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ मिला। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सेवा भाव से जनता के बीच जाकर उनके समस्याओं को सुनकर उनका निदान करने का प्रयास करें। जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यक्रमों में सभी कार्यकर्ताओं की सहभागिता जरूरी है। संगठन को बूथ से ही मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ता बूथों पर जाकर सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर आम जनमानस को बताएं।

इस दौरान कार्यकर्ताओं की ओर से अपने घरों से लाए गए टिफिन से सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, जिला पंचायत सदस्य शीला रावत, सुनील नौटियाल, नगर मंडल अध्यक्ष पार्वती गोस्वामी, शशि नेगी, सुरेंद्र बिष्ट, सुरेंद्र रावत, सुरेंद्र जोशी, अजय सेमवाल, बुद्विबल्लभ थपलियाल, भूपेंद्र बिष्ट, सरस्वती त्रिवेदी समेत अन्य मौजूद थे।

