जंगलों से होकर गुजरने वाले स्कूलों को दी जाए छूट: राशिसं
राशिसं की ब्लॉक शाखा अगस्त्यमुनि की बैठक, एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर शिक्षकों ने जताई खुशी
रुद्रप्रयाग। राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक शाखा अगस्त्यमुनि का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर अटल उत्कृष्ट राइंका रुद्रप्रयाग में ब्लॉक अध्यक्ष शंकर भट्ट की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई, जिसमें शिक्षकों ने ब्लाॅक कार्यकारिणी के एक वर्ष का कार्यकाल की प्रशंसा की।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लाॅक अध्यक्ष शंकर भट्ट ने कहा कि शिक्षकों का ब्लॉक स्तरीय कोई भी प्रकरण लंबित नहीं है। ब्लॉक संगठन शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए जनपदीय नेतृत्व के साथ मिलकर निरंतर प्रयासरत है। बैठक में पदोन्नति का प्रकरण छाया रहा। सभी शिक्षकों ने एक स्वर में प्रांत नेतृत्व से मांग की कि वह पदोन्नति के लिए हर हाल में रास्ता तलाशें। बैठक में ब्लॉक संयुक्त मंत्री महिला लक्ष्मी नेगी ने कहा कि जनपद में कुछ विद्यालयों में बच्चे दूर-दराज से जंगलों के रास्ते होकर विद्यालय आते हैं। रास्ते में जंगली जानवरों के हमले की कई घटनाएं प्रकाश में आई हैं। उन विद्यालयों को दिन का स्कूल लगाने में 15 सितंबर तक की छूट दी जाए। बैठक में जिला उपाध्यक्ष शीशपाल पंवार ने कहा कि जनपदीय कार्यकारिणी शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। जनपद में कोटिकरण में सुधार अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के उपार्जित अवकाश स्वीकृत कराने दूरदराज के विद्यालयों को दिन का स्कूल पन्द्रह सितम्बर तक छूट के सम्बन्ध में जिला कार्यकारिणी जल्दी मुख्य शिक्षा अधिकारी उसे मिलेगा। बैठक में शाखा अध्यक्ष अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग कमलेश कुमार पांडे ने कहा कि प्रदेश में अधिकारियों के पदों को कम करने के नाम पर प्रधानाचार्य के पदों में कटौती की सुगबुगाहट चल रही है जो शिक्षकों के लिए चिंता का विषय है। इस पर प्रांतीय नेतृत्व को जल्दी संज्ञान लेना चाहिए। बैठक में वरिष्ठ शिक्षक मातवर सिंह बिष्ट ने वेतन विसंगति को दूर करने एलटी से प्रवक्ता पदों पर पदोन्नत शिक्षकों को पूर्व की सेवाओं को जोड़ते हुए चयन व प्रोन्नत वेतनमान का लाभ देने की मांग की। बैठक में बेसिक से पदोन्नत शिक्षक आरसी पुरोहित ने बेसिक से समायोजित व पदोन्नत शिक्षकों को पूर्व की सेवाओं के आधार पर चयन व प्रोन्नत वेतनमान का लाभ की मांग का समर्थन करते हुए वरिष्ठता देने का विरोध किया।


बैठक में उच्चिकृत इंटर कालेजों में कला संकाय खोलने के साथ कला व्यायाम संगीत गृह विज्ञानव संस्कृत के प्रवक्ता पद सृजित कर परीक्षाफल में अंक जोड़ने की मांग की। बैठक में शिक्षकों ने मिनिस्टीरियल कर्मचारियों की तर्ज पर इंटर कॉलेज में उप प्रधानाचार्य के पद सृजित की मांग की। बैठक वेतन संरक्षण देने की मांग भी उठायी गयी। शिक्षकों ने चिकित्सा अवकाश वेतन रोकने का कड़ा विरोध किया। मात्राकरण के नाम पर निरंतर शिक्षकों के पद कम किये जा रहे हैं। शिक्षकों ने मांग की कि जिन विद्यालयों में छात्र संख्या अधिक है, वहां मात्राकरण न किया जाए। बैठक में शिक्षकों ने कहा कि अधिकांश प्रधानाचार्य के पद रिक्त चल रहे हैं। इसलिए प्रभारी प्रधानाचार्य को डीडी पावर बहाल की जाए। बैठक का संचालन ब्लॉक मंत्री अंकित रौथाण ने किया। बैठक में ब्लॉक कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, वरिष्ठ शिक्षक संघ पर भगत सिंह नेगी, विनोद नौटियाल, उमेश गार्गी, मीडिया प्रभारी मनीष गार्गी, डॉक्टर, सुबोध जोशी, प्रवीण भट्ट आदि कई शिक्षक उपस्थित थे।

