स्वच्छ वातावरण में बाबा केदार के दर्शन कर रहे श्रद्धालु
पर्यावरण मित्र चला रहे हर दिन धाम में विशेष सफाई अभियान
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को साफ-स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर जिला पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायतों एवं सुलभ इंटरनेशनल निरंतर साफ-सफाई व्यवस्था बनाए हुए है। ताकि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को कोई परेशानी एवं असुविधा न हो।

नगर पंचायत केदारनाथ के अधिशासी अधिकारी चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में केदारनाथ धाम में निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। पर्यावरण मित्र सुबह, दिन और शाम के समय सफाई अभियान चलाकर केदारनाथ धाम को स्वच्छ बनाये हुए हैं, जिससे श्रद्धालु यहां आकर स्वच्छ वातावरण महसूस कर सके। उन्होंने बताया कि शनिवार को पर्यावरण मित्रों ने भैरवनाथ पैदल मार्ग पर विशेष सफाई अभियान चलाते हुए लगभग 70 किलो प्लास्टिक व कूडे़ को एकत्रित किया। इसके साथ ही केदारनाथ धाम में आ रहे यात्रियों एवं व्यापारियों को भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि डीएम मयूर दीक्षित के निर्देशों का पालन किया जा रहा है और श्रद्धालुओं को स्वच्छ माहौल में बाबा केदार के दर्शन हो रहे हैं, जिससे वे यहां से अच्छा संदेश लेकर जा रहे हैं।


