उप शिक्षाधिकारी ने किया प्रावि कोट-तल्ला का आकस्मिक निरीक्षण
स्कूल में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद पाये जाने पर जताई खुशी
रुद्रप्रयाग। रानीगढ़ क्षेत्र के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय कोट-तल्ला का उप शिक्षाधिकारी नंदा चन्द्रा ने आकस्मिक निरीक्षण किया। विद्यालय का सौन्दर्यीकरण उत्तम पाए जाने की सराहना की। साथ ही माध्याहन भोजन गुणवत्ता भी उत्तम पाई गई।

सोमवार को उप शिक्षाधिकारी नंदा चन्द्रा ने विद्यालय के निरीक्षण में दोनों शिक्षक उपस्थित पाए गए। विद्यालय में कुल पंजीकृत सभी 21 छात्र उपस्थित पाए गए। विद्यालय के सौन्दर्यीकरण के साथ ही छात्रों का गणवेश एवं विद्यालय में छात्रों को बैठने की व्यवस्था के लिए फर्नीचर पर्याप्त मात्र में उपलब्ध है। शैक्षिक दृष्टि से विद्यालय अति उत्तम पाया गया, सभी बच्चों को पढ़ना लिखना तथा संख्याओं का ज्ञान है। मिशन कोशिश-2 विद्यासेत पाठ्यक्रम को विद्यालय स्तर पर संचालित किया जा रहा है। मध्याहन भोजन नियमित बनाया जा रहा है, जो कि गुणवत्ता पदक पाया गया। उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं पर दोनों शिक्षकों को बधाई दी। इस अवसर पर संकुल समन्वयक विशालमणी नौटियाल, शिक्षक सतेन्द्र भंडारी समेत बच्चे उपस्थित थे। वहीं उप शिक्षाधिकारी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय घोलतीर एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय बीना का आकस्मिक निरीक्षण भी किया
