प्रभारी मंत्री से की स्कूल को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग
एक किमी की पैदल दूरी तय करके स्कूल पहुंचते हैं छात्र
रुद्रप्रयाग। भरदार क्षेत्र के अन्तर्गत स्वर्गीय दीपक डिमरी राइंका स्वीली सेम को मोटरमार्ग से जोड़ने की मांग सड़क निर्माण संघर्ष समिति स्वीली-सेम ने जनपद के प्रभारी मंत्री, विधायक, डीएम एवं लोनिवि के अधिशासी अभियंता से की है। ताकि छात्रों के साथ ही शिक्षकों को यातायात सुविधा का लाभ मिल सके और ग्रामीणों के पीठ का बोझ भी कम हो सके।

सड़क निर्माण संघर्ष समिति स्वीली-सेम के अध्यक्ष कृष्णानंद डिमरी ने प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, डीएम मयूर दीक्षित एवं लोनिवि के ईई को दिए ज्ञापन में कहा कि राइंका स्वीली सेम अब तक मोटरमार्ग से नहीं जुड़ पाया है। वर्तमान में राइंका स्वीली सेम की दूरी रतनपुर-दरमोला मोटर मार्ग से लगभग एक किमी है। विद्यालय में तीन गांवों के 250 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। विद्यालय में 20 से अधिक अध्यापक के साथ अन्य स्टाॅफ नियुक्त है। पूर्व में वर्ष 2018 में सेम भरदार से डुंगरी तक 5 किमी मार्ग का प्रस्ताव राज्य योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित है। उक्त मोटरमार्ग के निर्माण से 8 परिवार स्वीली गांव तथा राइंका स्वीली सेम के छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को लाभ मिल सकेगा। साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार व सुविधाजनक यातायात का लाभ भी प्राप्त हो सकेगा। राइंका स्वीली सेम को राज्य योजना के अन्तर्गत पूर्व प्रस्तावित मोटरमार्ग से जोड़ने की मांग की, ताकि विद्यालय के साथ ही यातायात सुविधा से छूटा गांव आपस में जुडे़ सके।

