पुनाड़ में चल रहे पांडव नृत्य में उमड़ रही दर्शकों की भीड़
मोरी डाली कौथिग के साथ होगा पांडव नृत्य का समापन,
रुद्रप्रयाग। पांडव नृत्य एवं शिव समिति के तत्वाधान में जिला मुख्यालय स्थित पुनाड़ में चल रहे पांडव नृत्य में प्रतिदिन दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। पांडव पश्वा अस्त्र-शस्त्रों के साथ नृत्य कर दर्शकों को आनंदित कर रहे हैं। 25 दिसम्बर को मोरी डाली कौथिग के साथ पांडव नृत्य का विधिवत समापन होगा।
गत चार दिसम्बर से पुनाड़ पांडव चैक में पांडव नृत्य शुरू हुआ था। गत आठ दिसम्बर को अस्त्र-शस्त्रों के साथ पांडवों ने नृत्य शुरू किया था। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में दर्शक पहुंचकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। रविवार को भूमियाल देवताओं के स्मरण के बाद ढोल वादकों ने हनुमान, भीम, श्रीकृष्ण, युद्धिष्ठर, अर्जुन, नागमल, नकुल, सहदेव व द्रोपती के पश्वाओं को जागृत किया। जिसके बाद पांडव पश्वों ने बाणों के साथ अपने अस्त्र शस्त्रों के साथ नृत्य किया। लगभग दो घंटे तक चले पांडव नृत्य में पांडवों ने लोगों को खूब आनंदित किया। इस दौरान हनुमान का पश्वा भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। प्रतिदिन दिन एवं रात दोनों समय पांडव अस्त्र शस्त्रों के साथ नृत्य कर रहे हैं।
क्षेत्रीय लोगों में धार्मिक अनुष्ठान को लेकर खासा उत्साह बना है और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। पांडव नृत्य एवं शिव समिति के अध्यक्ष प्रकाश गोस्वामी एवं कोषाध्यक्ष विक्रम कप्रवाण ने बताया कि पांडव नृत्य में 22 दिसम्बर को पहला सिरोता, 23 दिसम्बर को पांडवों का गंगा स्नान, 24 दिसम्बर को दूसरा सिरोता हाथी पूजन व पांडवों की केदारनाथ यात्रा तथा 25 दिसम्बर को मोरी डाली कौथिग के साथ पांडव नृत्य का समापन किया जाएगा। इस मौके पर सचिव सुनील नौटियाल, शैलेंद्र भारती, चन्द्रमोहन सेमवाल, अजय सेमवाल, रूपेश सेमवाल, अरविंद सेमवाल, दिनेश चन्द्र सेमवाल, विजय कप्रवान, महेश चन्द्र डियूंडी, चक्रधर प्रसाद सेमवाल, उमेद सिंह बिष्ट, सरदार सिंह, गैणा सिंह, प्रेम सिंह पंवार समेत कई लोग मौजूद थे।
सात वर्षो बाद हो रहा बड़ासू में पांडव नृत्य का आयोजन
फाटा। ग्राम सभा बड़ासू खोली के भैरवनाथ मंदिर परिसर में सात वर्षों बाद आयोजित पांडव नृत्य को देखने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंच रहे हैं। पांडव नृत्य आयोजन से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। इसके साथ ही गांव में बगड़वाल नृत्य का भी आयोजन किया जा रहा है। पांडव नृत्य व बगड़वाल नृत्य में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। पाण्डव नृत्य व बगड़वाल नृत्य कमेटी अध्यक्ष बलबीर सिंह रावत ने बताया कि गांव में धार्मिक आयोजन से ग्रामीणों में भारी उत्साह बना हुआ है तथा प्रतिदिन दूर-दराज गांव के ग्रामीण पाण्डव नृत्य व बगड़वाल नृत्य में शामिल होकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना कर रहे हैं। इस मौके पर सचिव डॉ गोविंद सिंह राणा, प्रधान उषा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य कविता नौटियाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, कोषाध्यक्ष विजय सिंह रावत, कुलदीप सिंह गंदवान, केदार सिंह रावत, विजय सिंह सहित कई मौजूद थे।