जन्मांध के पदचिन्हों पर चलकर विकास की पथ पर बढ़ रहे आगे: चौधरी
कलश ने किया रुद्रप्रयाग के आधुनिक निर्माण स्वामी सच्चिदानंद स्मृति समारोह का आयोजन
एक दर्जन से अधिक लोगों को किया पंडित भास्करानन्द बेंजवाल स्मृति सम्मान से सम्मानित
रुद्रप्रयाग। कलश लोक संस्कृति चैरिटेबिल ट्रस्ट की ओर से रुद्रप्रयाग के आधुनिक निर्माता स्वामी सच्चिदानंद स्मृति समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर उनके संघर्ष और प्रयासों को याद किया गया। जन्मांध होने के बाद भी उन्होंने तत्कालीन समय में रुद्रप्रयाग के विकास की जो नींव रखी, उसी का परिणाम है कि नगर क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रसर है।

मुख्यालय स्थित मधुर मिलन वेडिंग प्वाइंट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने स्वामी के प्रयासों और किए गए कार्यो को याद किया। कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम इसी नगर के विकास के प्रति आगे काम कर रहे हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राहुल डबराल, आनन्द मणि सेमवाल, शंकर सिंह बर्त्वाल, उम्मेद सिंह रौथाण, केशव डोभाल, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ आशुतोष त्रिपाठी, संयोजक चन्द्र शेखर बेंजवाल, चन्द्र शेखर पुरोहित, जसपाल भारती रहे। जबकि कार्यक्रम का संचालन कलश के अध्यक्ष ओम प्रकाश सेमवाल ने किया। अतिथि वर्ग ने दीप प्रज्वलित करते हुए स्वामी जी एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया, जबकि सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एवं आदर्श अटल इंका रुद्रप्रयाग की छात्रों ने वंदना, स्वागत गान एवं लोक संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक लोगों को पंडित भास्करानन्द बेंजवाल स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।

इसमें ज्योतिषाचार्य एवं प्रख्यात व्यास दिवंगत सच्चिदानन्द दरमोड़ा, शिक्षाविद एवं समाज सेवी आनन्द मणि सेमवाल, शिक्षाविद एवं साहित्यकार उम्मेद सिंह रौथाण, आचार्य एवं साहित्यकार ललिता प्रसाद पुरोहित, शिक्षाविद परमबीर सिंह कुंवर, शिक्षाविद किशन सिंह कठैत, लोक गायक मदन भारती, संस्कृति कर्मी मदन लाल, कथा वाचक राधिका जोशी केदारखण्डी (हरचन बदरी नारायण संस्कृत विद्यालय रायकेली थराली), लोक गायिका आरती गुसाईं (महिला पतंजलि योग समिति सदस्य), लोक गायिका सीमा गुसाईं (महिला पतंजलि योग समिति सदस्य), हरफनमौला कलाकार बामणी फेम दिवंगत नवीन सेमवाल, प्रशान्त बिष्ट क्रिकेट कोच रुद्रप्रयाग शामिल है। इस मौके पर अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन से करन सिंह, अनूप शुक्ला, राजेन्द्र प्रसाद सेमवाल, माहेश्वर पुरोहित, कमल बेंजवाल, सरत सिंह चौधरी, सुनील बमोला, अनूप नेगी, विनोद नौटियाल, इन्दु वशिष्ठ, प्रेम कला सेमवाल, डॉ सौरभ त्रिपाठी, उपासना सेमवाल, विपिन सेमवाल, सत्य पाल सिंह नेगी, कुलदीप राणा, संदीप भट्टकोटि, किशन रावत, नरेंद्र सिंह पंवार आदि मौजूद थे।
