यात्रियों की सुरक्षा को लेकर केदारनाथ मंदिर परिसर में लगाई बैरिकेडिंग
यात्रा व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने को लेकर रात-दिन जुटे अधिकारी
25 अप्रैल को खुलने हैं बाबा केदार के कपाट
रुद्रप्रयाग। ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। ऐसे में यात्रा से संबंधित विभिन्न विभागों की ओर से तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर दिन-रात कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित भी निरंतर यात्रा की समीक्षा करते हुए धरातल पर किए जा रहे व्यवस्थाओं एवं कार्यों की जानकारी ले रहे हैं। साथ ही स्वयं कार्य स्थलों पर पहुंचकर व्यवस्थाएं देख रहे हैं।

केदारनाथ धाम में मौसम साफ होने पर यात्रा तैयारियों को करने में थोड़ा राहत जरूरी मिली, लेकिन सांय होते ही मौसम फिर खराब हो गया। इसके बावजूद भी यात्रा तैयारियों में जुटे विभाग कार्य करते रहे। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को तत्परता से पूर्ण करने में लगे हैं। डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि केदारनाथ धाम परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसके साथ ही केदारनाथ धाम में बर्फ हटाने का कार्य भी त्वरित गति से चल रहा है।

उन्होंने बताया कि सुलभ इंटरनेशनल की ओर से बनाए गए शौचालयों में साफ सफाई व्यवस्था के साथ-साथ श्रमिकों द्वारा बर्फ हटाने का कार्य करते हुए सुलभ शौचालय को दुरूस्त किया जा रहा है। इसके साथ ही पेयजल विभाग भी क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को ठीक करने में लगा है तथा विद्युत विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त विद्युत पोल एवं ट्रांसफार्मर को ठीक करने में लगे हैं। जीएमवीएन द्वारा बनाई जा रही टेंट कॉलोनी से बर्फ हटाने का कार्य करते हुए टेंट लगाने का कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है। सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को ठीक करने लगे हैं, ताकि सभी व्यवस्था पूर्ण हो सके। जिससे केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार से कोई परेशानी व असुविधा न हो।








