फाटा पहुंचने पर बाबा केदार की डोली का जोरदार स्वागत
कल डोली अंतिम रात्रि प्रवास के लिए पहुंचेगी गौरीकुंड,
फाटा। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली भक्तों के उत्साह एवं 6 ग्रेनेडियर रेजीमेंट की बैंड बुनों के साथ रात्रि विश्राम के लिए अपने दूसरे पड़ाव फाटा पहुंची। इस दौरान भक्तों के जयकारों से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो उठा।
मंगलवार को केदारनाथ के मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग ने गुप्तकाशी में बाबा केदार की पंचमुखी भोगमूर्ति की विशेष पूजा अर्चना कर भोग लगाया।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने भोले बाबा के दर्शन कर सुख समृद्धि का आशीर्वाद। जैसे ही केदार बाबा की उत्सव डोली अपने दूसरे पड़ाव के लिए रवाना हुई। वैसे ही 6 ग्रेनेडियर रेजीमेंट बैंड धुनों एवं भक्तों के जयकारों से क्षेत्र का पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। इसके बाद उत्सव डोली हजारों भक्तों के साथ अपने अगले पडाव के लिए रवाना हुई। इस दौरान भक्तों नेे पुष्प वर्षा एवं अक्षतों से डोली को विदा किया। गुप्तकाशी के साथ ही नाला, नारायणकोटि, जुरानी, ब्यंूग, मैखण्डा समेत विभिन्न पडावों पर डोली का भक्तों ने जोरदार स्वागत किया। दोपहर ठीक एक बजे दूसरे पड़ाव फाटा पहुंचने पर भी डोली का जोरदार स्वागत किया गया।
कल बाबा केदार की उत्सव डोली फाटा से प्रस्थान कर गौरीकुंड पहुंचेगी। 9 मई को बाबा केदार की उत्सव डोली गौरीकुंड से अपने धाम पहुंचेगी। 10 मई को 7 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पौराणिक परम्परानुसार बाबा केदार के कपाट आम श्रद्धालओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। अब ग्रीष्मकाल के छह माह की बाबा केदार की नित्य पूजा अर्चना यहीं पर संपन्न होगी। वहीं फाटा में पंचकेदार सेवा सांस्कृतिक मंच की ओर से भजन कीर्तन संध्या एवं होटल एसोसिएशन केदारघाटी की ओर से विशाल भंडारे का किया गया।
इस मौके पर मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी युद्धवीर पुष्पवान, डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, पंडित विष्णुकान्त कुर्मांचली, भरत कुर्माचली, रघुवीर शाह, गंगाराम सेमवाल, जसपाल राणा, चौकी प्रभारी दिनेश सती, कांस्टेबल जय प्रकाश, हेड कांस्टेबल कुंवर, महिला कांस्टेबल राजेश्वरी, महिला कांस्टेबल रीता, रमेश चन्द्र जमलोकी, गंगाराम सेमवाल, जगत सिंह समेत पंचगाई समिति के लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय भक्त मौजूद थे।