विधायक चौधरी के प्रयासों से मिली सड़क व पुल की स्वीकृति
रुद्रप्रयाग। राज्य योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग के लिए निर्माण कार्यों के प्रथम चरण की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान हुई है, जिसमें राज्य योजना के अंतर्गत विकासखंड अगस्त्यमुनि में शिवनंदी से सिमतोली मिसिंग लिंक सिमतोली से कांडा तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण के प्रथम चरण की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। मोटरमार्ग की लम्बाई 2.50 किमी लागत 3.75 लाख एवं राज्य योजना के अंतर्गत विकासखंड जखोली में ममणी से उरोली धनकुराली मोटर मार्ग के किमी एक पर पुल निर्माण की स्वीकृति मिली है। पुल की लम्बाई 30 मीटर व 8.70 लाख की स्वीकृति प्रदान हुई है। सड़क व पुल की स्वीकृति मिलने पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री सतपाल महाराज का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि ममणी-धनकुराली सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है, जिसके किमी एक पर पुल निर्माण स्वीकृति प्रदान की गई है। वहीं शिवनंदी-सिमतोली मोटर को मिसिंग लिंक से रैंतोली-जसोली मोटर मार्ग से जुड़ेगी, जिससे सम्पूर्ण रानीगढ़-धनपुर क्षेत्र की जनता को आवागमन फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी गांव को सड़क मार्ग से जोड़ा गया है। अब विधानसभा क्षेत्र के जो तोक, कस्बे सड़क मार्ग से वंचित हैं, उनको भी जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
रोहित डिमरी
संपादक