केदारनाथ आने वाले भक्तों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील
नगर पंचायत ने चलाया धाम में विशेष सफाई अभियान,
30 किग्रा प्लास्टिक कूड़ा किया एकत्रित
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में पर्यावरण मित्रों ने स्वच्छता अभियान चलाकर 30 किग्रा कूडा एकत्रित किया। साथ ही पर्यावरण मित्रों ने केदारनाथ आने वाले भक्तों एवं स्थानीय व्यापारियों से धाम में स्वच्छता बनाए रखने की अपील भी की।

जिला पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायतों एवं सुलभ इंटरनेशनल लगातार जनपद के विभिन्न कस्बों में स्वच्छता अभियान में जुटी है। पर्यावरण मित्रों नेे केदारनाथ धाम के विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चलाकर 30 किग्रा प्लास्टिक कूडा एकत्रित कर उसका निस्तारण किया। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत केदारनाथ चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि केदारनाथ धाम में नगर पंचायत केदारनाथ के पर्यावरण मित्रों ने मंदिर परिसर से गोल चबूतरे तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 30 किलोग्राम प्लास्टिक कूड़े व कचरे को एकत्रित करते हुए उसका उचित निस्तारण किया गया। इसके साथ ही केदारनाथ धाम में आ रहे यात्रियों एवं व्यापारियों को भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया।





