असामाजिक तत्व रात के समय वाहनों को कर रहे क्षतिग्रस्त
स्थानीय लोगों ने पुलिस से की रात्रि गस्त बढ़ाने की मांग
अगस्त्यमुनि। चन्द्रापुरी में असामाजिक तत्वों ने एक कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। कार स्वामी ने इस संबंध में थाना अगस्त्यमुनि में रिपोर्ट दर्ज कर असामाजिक तत्वों पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है। घटना बुद्धवार रात्रि की बताई जा रही है। चन्द्रापुरी के रहने वाले वीरेन्द्र चन्द्रवाल पुत्र बसंत चन्द्रवाल ने बताया कि बुद्धवार रात्रि 11 बजे के आस-पास उन्होंने अपनी सुजुकी ब्रीजा कार संख्या यूके 07एफएफ 9330 जो कि अभी कुछ दिन पूर्व ही खरीदी गई थी, को लक्ष्मी नारायण मन्दिर के गेट के सामने पार्क कर अपने घर चले गये। सुबह जब वे आये तो देखा कि किसी असामाजिक तत्वों ने उनकी कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त किया गया है। उन्होंने इस संबंध में थाना अगस्त्यमुनि में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि आये दिन चन्द्रापुरी में असामाजिक तत्व किसी न किसी की गाड़ी को क्षतिग्रस्त करते रहते हैं, मगर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। पुलिस को इस क्षेत्र में रात्रि गस्त को बढ़ाया जाना चाहिए, जिससे असामाजिक तत्वों पर रोक लगाई जा सके।
