नाराज सभाषदों ने पालिका कार्यालय को किया बंद
पांच माह से बोर्ड बैठक नहीं बुलाए जाने से नाराज हैं सभाषद
रुद्रप्रयाग। नगर पालिका में पिछले पांच माह बाद भी बोर्ड बैठक नहीं बुलाए जाने से नाराज सभाषदों ने नगर पालिका कार्यालय में तालाबंदी कर विरोध जताया। बृहस्पतिवार को नगर पालिका के सभाषदों ने नगर पालिका में एकत्रित होकर मुख्य द्वार पर तालाबंद कर नारेबाजी शुरू कर दी।

इस दौरान सभाषद संतोष रावत ने कहा कि नगर पालिका की हठधर्मिता बढ़ती जा रही है। नगर की छोटी-छोटी समस्याओं के लिए उन्हें सडक पर उतरकर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। नगर पालिका बोर्ड बैठक को लेकर दो माह पूर्व भी ईओ को ज्ञापन दिया जा चुका है, जबकि दो दिन पूर्व भी एक पत्र ईओ को दिया जा चुका है। फिर भी बोर्ड बैठक नहीं बुलाई गई। इससे साफ प्रतीत होता है कि नगर पालिका अध्यक्ष व अधिकारी जन समस्याओं व जनता के मुद्दों से कोई सरोकार नहीं रह गया है। सभाषद सुरेंद्र रावत ने कहा कि पिछले पांच माह से अभी तक बोर्ड बैठक नहीं हुई है, जबकि नगर निकाय का एक्ट में प्रत्येक माह या फिर तीन माह में बैठक का प्राविधान है। जिमसें जनता की समस्याओं को रखा जाता है। लेकिन नगर पालिका नहीं चाहती है कि जनता के कार्य हों। सभाषद लक्ष्मण कप्रवाण ने कहा कि नगर पालिका की कई गलतियां है। सभाषद अपने क्षेत्र व जनता की समस्याओं को बोर्ड के माध्यम से रखती है। लेकिन लंबे समय से बोर्ड बैठक न होने से वे अपनी बात कहां रखे। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार कुरील ने बताया कि सभाषदों की मांग से अध्यक्ष के संज्ञान में ला दिया गया है। साथ ही 20 को बोर्ड बैठक की तिथि निर्धारित कर सभाषदों को भी अवगत करा दिया गया है।
