लाभप्रद कार्यों के लिए सम्मान से नवाजे गये आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मुख्य सेविकाएं एवं ब्लॉक समन्वयक।
गुप्तकाशी। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा पोषण माह के समापन अवसर पर कई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मुख्य सेविकाएं, ब्लॉक समन्वयकों को उनके लाभप्रद कार्यों के लिए उत्कृष्ट कर्मिक सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा ने कहा कि विभागीय कर्मचारी पूरे मनोयोग से विभागीय योजनाओं के कार्यों को बेहतर रूप से अंजाम दे रहे हैं।
कहा कि भविष्य में कार्य के प्रति समर्पित कर्मचारियों को विभिन्न मंचों पर सम्मानित किया जाएगा।
सीडीपीओ हिमांशु बडोला, शैली प्रजापति और देवेश्वरी कुंवर ने कहा कि बच्चों के पोषण, महिलाओं की समस्याओं का निदान कार्यकर्तियों द्वारा बेहतर ढंग से किया जा रहा है। उन्होंने सम्मानित होने वाले सभी कर्मचारियों को बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम में पोषण माह के दौरान कर्मचारियों द्वारा किशोरी बालिकाओं का हिमोग्लोबिन परीक्षण, गोद भराई ,अन्नप्राशन, अम्मा की रसोई, मोटे अनाज द्वारा बनाए गए खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी ,पोषण रंगोली ,मेहंदी प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान तथा ग्राम स्तर पर जल संरक्षण आदि के कार्यों को संपादित करने वाली विभागीय कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर सुमन लता, पुष्पा खत्री, परवेंद्र, पवन, वीरेंद्र धर्मवान, चाणक्य, उपासना सेमवाल आदि मौजूद रहे।