अमरदीप ने 2 गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का किया नाम रोशन
अब तक ग्रामीण से लेकर इंटरनेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में जीत चुके हैं 6 गोल्ड मेडल,
सरकार खिलाड़ियों की नहीं कर रही आर्थिक मदद: अमरदीप
रुद्रप्रयाग। एक बार फिर कांदी-जाबरी निवासी अमरदीप ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश के साथ ही जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने नई दिल्ली में आयोजित नेशनल गेम्स में 5 और 10 किमी दौड़ लगाकर गोल्ड मेडल हासिल किया है। उनकी जीत पर जिले की जनता ने उन्हें ढेर सारी बधाई देते हुए आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
बता दें कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में 26 से 28 मई तक आयोजित 8 नेशनल गेम्स में रुद्रप्रयाग जिले के कांदी जाबरी निवासी अमरदीप ने 5 और 10 किमी दौड़ में दो गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखण्ड के साथ ही जिला और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कांदी जाबरी निवासी अमरदीप अब तक ग्रामीण स्तर से लेकर इंटरनेशनल स्तर तक 6 गोल्ड मेडल, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने इंडो नेपाल चैंपियनशिप में 10 किमी दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किया। उन्होंने नेपाल का 10 किमी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। अमरदीप ने मात्र 31 मिनट 10 सैकेंड में यह रेस पूरी की थी। अब उन्होंने नई दिल्ली में आयोजित 8 नेशनल गेम्स में दो गोल्ड मेडल पर जीत हासिल की है।
अमरदीप ने बताया कि उनका सपना है कि वे अपने जिला और प्रदेश का नाम इंटरनेशनल स्तर तक रोशन करें। इसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार से खिलाड़ियों की मदद करने का आहवान किया है। उन्होंने बताया कि वे अपने स्वयं के खर्चे पर खेलों में प्रतिभाग करते हैं। सरकार की ओर से उन्हें कुछ भी आर्थिक मदद नहीं मिलती है। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं आज प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं, बावजूद इसके सरकार की ओर से उन्हें कोई आर्थिक सहायता नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद करनी चाहिए, जिससे वे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। अपनी जीत पर उन्होंने परिजनों के साथ ही कोच पूर्व सैनिक प्रदीप रावत, नितिन चंद, युवा कोच सचिन भारती का आभार व्यक्त किया है।
अमरदीप की जीत पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, विधायक केदारनाथ शैलारानी रावत, रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, कांग्रेस कुंवर सजवाण, भाजपा जिला महामंत्री भारतभूषण भट्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, पूर्व सभासद अजय सेमवाल, विकास डिमरी, सुरेन्द्र रावत, धर्मेन्द्र कंडवाल, अमित प्रदाली, सचिन टम्टा, कुलदीप शाह, मुकुंदा शाह, जयदीप शाह, गोविंद डुंगरियाल, जीतू डुंगरियाल, जसपाल टम्टा, कुलदीप टम्टा, अमित चन्द, प्रदीप टम्टा, बॉबी टम्टा, दीपक चमोला, प्रवीण पहाड़ी, आकाश नेगी, प्रधान मीना नेगी, पूर्व प्रधान प्रदीप चमोला सहित विभिन्न संगठनों ने खुशी व्यक्त की है।