अब्बल आए 7 प्रतिभागियों का राज्य स्तर के लिए चयन
नेहरू युवा केन्द्र ने किया जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन
रुद्रप्रयाग। नेहरू युवा केन्द्र रुद्रप्रयाग के तत्वाधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के करीब दो सौ प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर जौहर दिखाया। अंत में सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जनपद में अब्बल आए सात प्रतिभागी राज्य स्तर के लिए चयनित किए गए।

राइंका रुद्रप्रयाग में आयोजित युवा महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह एवं सासंद प्रतिनिधि विजय कप्रवाण ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिपं अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए, ताकि छात्रों को आगे बढ़ने का मौका मिल सके। युवा अधिकारी राहुल डबराल ने कहा कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों के युवाओं को मंच प्रदान किया गया। कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने भारतीय विरासत पर गर्व की थीम पर अपने विचार व्यक्त किए। विभिन्न विद्यालयों से आए हुए छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला, कविता पाठ समेत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं चैक देकर सम्मानित किया गया। जनपद स्तर पर अबबल आए 7 छात्र राज्य स्तर के लिए चयनित किए गए। कहा कि अनेक प्रतियोगिताओं में चयनित हुए युवाओं को राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर नामित सभासद सुनील नौटियाल, राइका रुद्रप्रयाग के प्रधानाचार्य राजबीर सिंह भदोरिया, एनएसएस प्रभारी दिलबर सिंह कोटवाल, शशि प्रसाद पुरोहित, प्रवक्ता भगत सिंह नेगी, सरत सिंह चैधरी, गौरव सिंह रावत, अनिल कुमार शर्मा, सरत सिंह, शोभा डोभाल, कविता जुगरान समेत बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।

















