डीजीपी ने लिया केदारनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा
गौरीकुण्ड, सोनप्रयाग व केदारनाथ पहुंचकर पुलिस बल को मजबूत इरादे के साथ कर्तव्य निर्वहन के दिये निर्देश
गौरीकुंड में बाईपास तैयार करने को लेकर पत्राचार करने को कहा,
रुद्रप्रयाग। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने केदारनाथ, गौरीकुंड और सोनप्रयाग पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान डीजीपी ने केदारनाथ यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव गौरीकुण्ड में मार्ग संकरा होने के साथ ही आवाजाही का एकमात्र रास्ता होने पर गौरीकुण्ड घोड़ा पड़ाव के दूसरी छोर से बाईपास तैयार करने को लेकर पत्राचार करने के निर्देश दिए। साथ ही यात्रा के सभी पैदल पड़ावों पर नियुक्त पुलिस बल व यात्रियों की सुविधा व तत्कालिक सहायता को लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर रखने को कहा।

प्ुलिस महानिदेश उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने आज केदारनाथ यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ावों का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रा पड़ावों की पवित्रता बनाये रखने के लिए ऑपरेशन मर्यादा चलाये जाने के साथ ही इस संबंध में होर्डिंग्स, फ्लैक्स, बैनर लगाये जाने के निर्देश दिए। गौरीकुण्ड में पुलिस चेक पोस्ट पर श्रद्धालुओं के आवागमन को बनाये रखने के लिए निरन्तर अनाउंसमेंट की ड्îूटी कर रहे होमगार्ड जवान को नगद एक हजार का पारितोषिक प्रदान किया। इस दौरान डीजीपी ने केदारनाथ धाम पैदल जा रहे यात्रियों से संवाद स्थापित किया। यात्रियों ने पालकी काउंटर पर अत्यधिक भीड़ के नियंत्रण के अनुरोध पर उपस्थित चैकी प्रभारी गौरीकुण्ड को पालकी बुकिंग काउंटर पर यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से खड़ा कराने के लिए पुलिस बल नियुक्त करने को कहा। साथ ही गौरीकुंड में पुलिस व्यवस्थाओं को और अधिक दुरुस्त किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा मार्ग में जंगलचट्टी व भीमबली में एसडीआरएफ की नई पोस्ट खोले जाने के निर्देश देने के साथ ही यात्रियों को यात्रा पड़ावों पर रुकने के लिए रेन शेड बनाने की आवश्यकता जताई।

डीजीपी ने तिलवाड़ा में चयनित भूमि पर एसडीआरएफ का स्थायी निर्माण किये जाने को कहा। साथ ही जनपद स्तर पर प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाए जाने के लिए सभी यातायात प्रभारियों को वायरलेस सेट दिये जाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक डाॅ विशाखा ने बताया कि नवसृजित रिपोर्टिंग पुलिस चौकी चोपता (तुंगनाथ) की भूमि पुलिस विभाग के नाम हो चुकी है। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स हर्षवर्द्धनी सुमन, यातायात निरीक्षक श्याम लाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग सुरेश चन्द्र बलूनी, थाना प्रभारी गुप्तकाशी अजय कुमार जाटव, थानाध्यक्ष ऊखीमठ राजीव चौहान, चौकी प्रभारी फाटा विजय शैलानी, चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड कुलेन्द्र सिंह रावत, एसएसआई सोनप्रयाग राजबर सिंह राणा, उपनिरीक्षक प्रदीप चौहान, उपनिरीक्षक सूरज कण्डारी, टीएसआई कमल कुमार, टीएसआई कौशल नरेश, आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

कल पूरी तरह से बंद रहेगी केदारनाथ यात्रा
रुद्रप्रयाग। बुधवार को केदारनाथ यात्रा पूरी तरह से बंद रहेगी। केदारनाथ धाम से तीर्थयात्रियों को संदेश देते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिस कारण धाम में दिक्कतें हो सकती हैं। जो तीर्थयात्री मंगलवार को धाम पहुंच गए हैं, उन्हीं को दर्शन कराए गए हैं। बाकी तीर्थयात्री मौसम साफ होने का इंतजार करें और फिर यात्रा पर निकलें।
दरअसल, केदारनाथ धाम के साथ ही यात्रा पड़ावों में जोरदार बारिश हो रही है, जिस कारण यात्रा मार्गो पर अव्यवस्थाएं हावी हो चुकी है। ऐसे में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भी तीर्थयात्रियों को केदारनाथ धाम से संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार दो दिनों तक पहाड़ी जिलों में भारी बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होना, बताया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हो रही है, जिस कारण यात्रा पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि बुधवार को गौरीकंुड, सोनप्रयाग से किसी भी यात्री को केदारनाथ धाम नहीं भेजा जाएगा। मौसम साफ होने के बाद ही तीर्थयात्रियों को केदारनाथ धाम के लिए छोड़ा जाएगा। उन्होंने तीर्थयात्रियों से सहयोग की अपील की है।


















