मेडिकल के छात्र-छात्राओं के लिए जल्द खुलेगा ई-ग्रंथालय – डॉ. धन सिंह रावत
चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ने किया मेडिकल कॉलेज के लाइब्रेरी का निरीक्षण
एमबीबीएस छात्रों से मिले चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री
श्रीनगर। प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में आयोजिक कार्यक्रम से पूर्व मेडिकल कॉलेज के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। जिसमें उन्होंने मेडिकल कॉलेज में ओपन जिम बनाने वाली जमीन का भी निरीक्षण किया। कहा कि यह छात्र-छात्राओं के लिए ओपन जिम बनाया जायेगा। ताकि बच्चों को सुविधा मिल सके। जबकि मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी में पहुंचकर छात्र-छात्राओं से मिलकर एमबीबीएस पढ़ाई में लाइब्रेरी में मिल रही पुस्तकों के बारे में जानकारी ली। जिस पर छात्र-छात्राओं ने संतुष्टि जताई।

मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी में निरीक्षण में पहुंचे चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सभी मेडिकल और नर्सिग कॉलेज ई-ग्रंथालय से जुड़ेंगे। कहा कि एक से डेढ़ माह के भीतर ई-ग्रंथालय स्थापित हो जायेगा। मेडिकल शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं का ई-ग्रंथालय में पंजीकरण किया जाएगा, ताकि मेडिकल छात्र देशभर के मेडिकल शिक्षण संस्थानों में उपलब्ध पुस्तकों, शोधपत्रों एवं पत्रिकाओं का अध्ययन कर सकेंगे। एनईपी-2020 के प्रावधानों के तहत उत्तराखंड के सभी शिक्षण संस्थानों में ई-ग्रंथालय को अनिवार्य कर दिया गया है। उक्त सुविधा से मेडिकल कालेज में उपलब्ध बेहतर पुस्तकें, शोधपत्रों एवं पत्रिकाओं सहित पठन-पाठन के अन्य संसाधन उपलब्ध हो सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने लाइब्रेरी में सफाई व्यवस्था बेहतर पाये जाने पर स्वच्छता सेवकों की सराहना की। स्वास्थ्य मंत्री के साथ निरीक्षण के दौरान चिकित्सा चिकित्सा निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रविन्द्र बिष्ट, विकास कुकरेती, मंजय आदि मौजूद थे।
