ब्रह्माकुमारीज स्वर्णिम समाज की पुर्नस्थापना के लिए अदा कर रही अहम भूमिका- तीरथ

बीके संतोष बोली, हमेशा उन्नति, विशेषता वाली बातें की सुनकर लगेगा परमात्मा से लगाव
पर्यावरणविद देव राघवेन्द्र बद्री ने चंदन और रूद्राक्ष के पौधे भेंट किये
मनमोहन सिंधवाल।
श्रीनगर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विवि श्रीनगर के तत्वावधान में रविवार को श्रीनगर से पूरे प्रदेश के लिए मूल्य निष्ठा सेवाओं द्वारा स्वर्णिम समाज की पुर्नस्थापना अभियान का शुभारंभ हुआ। जिसका शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही दीप प्रज्जवलित कर किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं समाज के लिए देने वाले लोगों के साथ ही ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विवि से जुड़कर वर्षो से समाज के लिए सेवा देने वाले ब्रह्माकुमारी बहनों एवं भाईयों की उपस्थिति में पुर्नस्थापना अभियान का श्रीगणेश हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सीएम एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि बेहतर कर्म और विचारों से ही सवर्णिम समाज की पुर्नस्थापना की जा सकती है। जिसके लिए पूरे देश ही नहीं विश्वभर में ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विवि द्वारा अलख जगाई जा रही है, जो कि सेवा और त्याग की भावना बीके बहनों एवं भाईयों ने समाज को एक नया उदाहरण पेश किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में बुलाने पर सभी का आभार प्रकट किया। मुख्य वक्ता विवि की संयुक्त मुख्य प्रशासिका ब्रह्माकुमारीज बीके संतोष दीदी ने कहा कि अच्छे विचारों से ही मन परिवर्तन होता है और मन अच्छे कर्मो की ओर ले जाता है। सेवा और त्याग की भावना जिस व्यक्ति में आ जाए उसका जीवन उमंगों से भरा रहता है। कहा कि आंखे और मुंह तो बंद कर सकते है, किंतु कान बंद नहीं कर सकते है, इसलिए कानों से हमेशा ज्ञान, औरों की विशेषता, उन्नति, देश को आगे बढ़ाने, विश्व शांति की बातें सुननी है। अच्छी बातें सुनने से मन परमात्मा से जुड़ेगा और गलत बातें सुनकर मन मैला होगा और परमात्मा से नहीं जुड़ेगा। इसलिए मन को स्वच्छ करने की आवश्यकता है। इस मौके पर बीके संतोष दीदी ने राष्ट्रीय कवि नीरज नैथानी, स्वच्छता के प्रहरी डॉ. बीपी नैथानी, पंतजलि से लक्ष्मी शाह, पर्यावरणविद देव राघवेन्द्र बद्री, व्यापारी समाज से वासुदेव कंडारी, धनेश उनियाल, गौ सेवा से अनुज जोशी, स्वास्थ्य सेवा से डॉ. केके गुप्ता को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन निदेशक विवि बीके मेहर चंद भाई ने किया। पर्यावरणविद देव राघवेन्द्र बद्री ने सांसद तीरथ सिंह रावत को रूद्राक्ष एवं बीके संतोष दीदी को चंदन का पौधा भेंट किया। इस मौके पर राजयोगी राधेश्याम, ऊषा बहन, प्रो. ईवी स्वामीनाथन, प्रो. ईवी गिरीश भाई, प्रेम बहन, अवतार भाई, वीरेन्द्र, वसुधा, राधेश्याम, राजीव विश्वनोई ने अपने विचार रखे। इस मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के प्रतिनिधि के तौर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र धिरवाण ने स्वर्णिम समाज की पुर्नस्थापना अभियान श्रीनगर से शुरु करने पर विवि के आभार प्रकट किया। इस मौके पर दिनेश असवाल, खिलेन्द्र चौधरी, बीके नीलम, बीके सरिता, भोपाल सिंह चौधरी, बीना चौधरी, बबीता, आनंद भंडारी, संजय रावत आदि मौजूद थे।





