किसी जरूरतमंद की जिंदगी को बचा सकता अपना रक्तदान: मर्तोलिया
रक्तदाता दिवस पर विभिन्न स्थानों पर शिविर का आयोजन
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में जागरूकता गोष्ठियों का आयोजन
रिन्यू जल ऊर्जा प्रालि के कर्मचारियों ने किया 63 यूनिट रक्तदान
रुद्रप्रयाग। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिला चिकित्सालय में सीएमओ, सीएमएस सहित 25 एवं अगस्त्यमुनि बेडूबगड़ स्थित रिन्यू जल ऊर्जा प्रालि कंपनी के 63 कर्मचारियों ने रक्तदान किया। वहीं, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में रक्तदान का महत्व समझाते हुए स्वैच्छिक रक्तदान के लिए जागरूक किया गया।

स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 25 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान के महत्व के दृष्टिगत जनमानस को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एचसीएस मर्तोलिया एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ राजीव पाल ने रक्तदान किया। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कोठगी, रतूड़ा, तिमली, भीरी, पौड़ीखाल में जागरूकता संगोष्ठियों का आयोजन कर लोगों को रक्तदान का महत्व समझाया गया। बताया कि रक्तदान किसी जरूरतमंद की जिंदगी को बचा सकता है। स्वास्थ्य को लेकर कई मर्तबा ऐसी जटिलताएं पेश आ जाती हैं कि संबंधित मरीज को तत्काल रक्त चढ़ाने की जरूरत होती है। गोष्ठियों में स्वैच्छिक रक्तदान की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर पैथोलॉजिस्ट डाॅ मनीष, लैब टैक्नीशियन प्रियंका पुरोहित, नरेंद्र रावत, हरेंद्र सिंह नेगी, विपिन सेमवाल, सोनिका, भावना सैनी, ज्योति राणा, शिखा रतूड़ी, वर्षा रावत, प्रियंका आदि मौजूद थे।

वहीं अगस्त्यमुनि बेडूबगड़ स्थित रिन्यू जल ऊर्जा प्रालि में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कंपनी के कर्मचारीगण एवं उनके परिजनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर में 63 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर का आयोजन बेस टीचिंग अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर गढ़वाल के सानिध्य एवं उत्तराखंड रेड क्रॉस सोसायटी की उपस्थिति में संपंन्न हुआ। रेडक्राॅस समिति के अध्यक्ष दीपराज बंगारी ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों व स्वास्थ्य केंद्रों में समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किए जाता है, ताकि आवश्यकता के अनुसार आपदा के समय जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराया जा सके। इसी क्रम में इस वर्ष रक्त दो, प्लाज्मा दो, जीवन साझा करो, बार-बार साझा करो की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केंद्र के डॉ विशाल वर्मा, रेडक्राॅस समिति के सचिव जसपाल भारती, राज्य प्रतिनिधि सतेंद्र भंडारी, कोषाध्यक्ष अनूप सेमवाल, तहसील प्रभारी देवेंद्र खत्री, अंशुल जगवान, अजीत सिंह, प्रियंका पुरोहित, मनीष गैरोला, विपिन सेमवाल, हरेंद्र नेगी, किशन रावत आदि मौजूद रहे।









