27 को केदारनाथ धाम आ रहे उप राष्ट्रपति
रुद्रप्रयाग। भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 27 अक्टूबर को एक दिवसीय केदारनाथ भ्रमण पर रहेंगे। जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार ने महामहिम उपराष्ट्रपति के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थाएं करने के आदेश निर्गत किए हैं।

महामहिम उपराष्ट्रपति भारत सरकार 27 अक्टूबर को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 7ः30 बजे जीटीसी एयरपोर्ट देहरादून से हेलीकाॅप्टर के माध्यम से प्रस्थान कर 8ः20 बजे केदारनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे। 8ः40 बजे से 9ः20 बजे तक केदारनाथ धाम के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद 9ः35 बजे केदारनाथ धाम से हेलीकाॅप्टर के माध्यम से बद्रीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। जिलाधिकारी ने महामहिम उपराष्ट्रपति के उपरोक्त निर्धारित कार्यक्रम को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों को हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल पर शांति, कानून, यातायात व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संपादन के लिए तैनाती के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को उनसे संबंधित व्यवस्थाओं एवं दायित्वों का निर्वहन कुशलता एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करने के निर्देश दिए हैं।
