केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने सौंपा जिपंअ अमरदेई को नियुक्ति पत्र
जिपंअ अमरदेई शाह को मिली है राष्ट्रीय जिला पंचायत एसोसिएशन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी
पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही क्षेत्रीय जनता ने जताई खुशी
रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय जिला पंचायत एसोसिएशन में उत्तराखण्ड से जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किये जाने पर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की है। उन्हें बुधवार को दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नियुक्ति सौंपते हुए शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने भी केन्द्रीय मंत्री को केदारनाथ भगवान का प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए मांग पत्र सौंपा।

बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह की ओर से पंचायतों को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। वे ईमानदारी, लगन व मेहनत के साथ ही क्षेत्र का विकास कर रही हैं। उनकी कार्यकुशलता और जनता के बीच स्वच्छ छवि को देखते हुए राष्ट्रीय जिला पंचायत एसोसिएशन ने उन्हें उत्तराखण्ड राज्य से चुनते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य नामित किया है। उन्हें बुधवार को दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नियुक्ति पत्र सौंपते हुए शुभकामनाएं दी। जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि देश के भीतर 24 राज्यों में राष्ट्रीय जिला पंचायत एसोसिएशन काम कर रहा है। इस एसोसिएशन का उद्देश्य पंचायत राज व्यवस्था को सही दिशा देकर सबको साथ लेकर ग्रामीण क्षेत्र का विकास करना है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नौ राज्यों के जिला पंचायत अध्यक्षों को जिम्मेदारी मिली है, जिनमें उत्तराखण्ड से उन्हें जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह को राष्ट्रीय जिला पंचायत एसोसिएशन में दायित्व मिलने पर पंचायत प्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय जनता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल, काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ शैलारानी रावत, राष्ट्रीय जिला पंचायत एसोसिएशन के संस्थापक/अध्यक्ष कैलाश गोरे पाटिल, कार्याध्यक्ष शिव प्रताप रघुवंशी, महिला प्रमुख सरिता गाखरे, जनरल सेक्रेटरी बिरी शांती, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अमरदेई शाह को जिम्मेदारी मिलने से ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों को मजबूती मिलेगी। इधर, भाजपा जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, विनोद देवशाली, विक्रम कंडारी, विजय कप्रवाण, वाचस्पति सेमवाल, शकुंतला जगवाण, अरूण चमोली, जयवर्द्धन कांडपाल, विकास डिमरी, सुरेन्द्र रावत, प्रदीप राणा, हर्षवर्द्धन सती, आशीष कंडारी, आशीष नौटियाल, अमित प्रदाली, धर्मेन्द्र कंडवाल, अनिल सेमवाल सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं प्रधानों ने खुशी व्यक्त की है।

मोटरमार्गो को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
रुद्रप्रयाग। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री निनित गडकरी से मुलाकात में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने केदारनाथ यात्रा को लेकर उनसे चर्चा की। उन्होंने कहा कि आॅल वेदर सड़क के निर्माण से देश-विदेश से केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिल रही है, जबकि रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ व केदारनाथ हाईवे को जोड़ने के लिए सुरंग का निर्माण हो रहा है। यह सुरंग रुद्रप्रयाग जनपद के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री को तिलवाड़ा-सौंराखाल और तिलवाड़ा-मयाली-घनसाली-मोटरमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने को लेकर ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में जनपद रुद्रप्रयाग तीर्थाटन एवं पर्यटन की दृष्टि से सबसे प्रसिद्ध जनपद है। जनपद में प्रसिद्ध बाबा केदारनाथ धाम है, जहां विश्व के कोने-कोने से तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। नवसृजित जनपद होने के साथ-साथ ही यह जनपद राज्य का सबसे कठिन भौगोलिक परिस्थिति वाला जनपद भी है, जहां आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। बरसाती सीजन में राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त होने के बाद गंगोत्री, यमुनोत्री के तीर्थयात्री तिलवाड़ा-मयाली-घनसाली मोटरमार्ग से होकर गुजरते हैं। ऐसे में इन दोनांे मोटरमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया जाना जरूरी है। जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह के मांग पत्र पर केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने विचार करने की बात कही।








