यात्रा पड़ावों में अवैध तरीके से शराब बेच रहे व्यापारी
आबकारी विभाग ने मारा छापा, व्यापारी के विरूद्ध की कार्यवाही
रुद्रप्रयाग। नगर पंचायत ऊखीमठ के उदयपुर वार्ड में एक व्यापारी की दुकान से अवैध शराब बरामद की गई है। आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब को कब्जे में लेकर व्यापारी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की।

बता दें कि केदारघाटी में अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब बेची जा रही है। व्यापारी दुकानों में अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब बेच रहे हैं। इन दिनों केदारनाथ, मदमहेश्वर व तुंगनाथ धाम की यात्रा अपने चरम पर है, जिसका फायदा व्यापारी उठा रहे हैं। अवैध रूप से अंग्रेजी शराब को दुकानों में रखकर महंगे दामों में बेच रहे हैं। जो बोतल उन्हें पांच सौ की मिलती है, उसको वे एक हजार तक की बेच देते हैं। केदारनाथ, मदमहेश्वर व तुंगनाथ यात्रा पड़ाव के अधिकांश ढाबा, होटल एवं रेस्टोरेंट व्यापारी इन दिनों इसी काम में लगे हैं। इन लोगों पर लगाम लगाने के लिए आबकारी विभाग भी कमर कसे हुए है। मुखबिर की सूचना पर त्वरित गति से एक्शन लेकर ऐसे लोगांे के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। आबकारी निरीक्षक लालू राम राणा ने बताया कि नगर पंचायत ऊखीमठ के उदयपुर वार्ड में व्यापारी विजयपाल सिंह पुत्र महावीर सिंह की दुकान से अवैध शराब पकड़ी गई है। इनकी दुकान से 20 हाॅफ और 41 पव्वे सोलमेट विस्की के पकड़े गये। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। यात्रा पड़ावों पर होटल, रेस्टारेंट एवं ढाबा संचालक शराब बेचने का काम कर रहे हैं, जिससे तीर्थयात्रा कर रहे श्रद्धालुओं की आस्था पर ठेस पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि भगवान केदारनाथ, मदमहेश्वर व तुंगनाथ की यात्रा के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और यहां के होटल, ढाबा एवं रेस्टोरेंट संचालक अवैध तरीके से शराब बेचने की कोशिशों में लगे हैं। इनके मंशूबों को किसी भी कीमत पर पूरा नहीं होने दिया जाएगा। टीम में प्रधान आबकारी सिपाही रीना, किरन सेमवाल सहित पीआरडी जवान मौजूद थे।
