केदारनाथ यात्रा में स्वास्थ्य सुविधाओं की नहीं होगी कमी: डाॅ राजेश
स्वास्थ्य सचिव ने किया केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चिकित्सा इकाईयों का निरीक्षण
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं के पुख्ता इंतजाम को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने केदारनाथ यात्रा मार्ग पर स्थापित चिकित्सा इकाईयों का स्थलीय निरीक्षण कर विभागीय तैयारियों का जायजा लिया।

स्वास्थ्य सचिव डाॅ आर राजेश ने शनिवार को केदारनाथ धाम तक पैदल यात्रा कर स्वास्थ्य इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने यात्रा के पैदल मार्ग पर स्थापित चिकित्सा राहत केंद्र छौड़ी, चीरबासा, जंगलचट्टी, भीमबली, रामबाड़ा, छोटी लिनचोली, बडी लिनचोली, कैंची भैरव ग्लेशियर रूद्रा प्वाइंट, बेस कैंप व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केदारनाथ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक चिकित्सा इकाई में दवा, चिकित्सकीय उपकरण, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की उपलब्धता का भी बारीकी से निरीक्षण किया। इससे पूर्व उन्होंने सड़क मार्ग पर गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, गौरीकुंड स्थिति चिकित्सा इकाईयों का भ्रमण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं देखी और केदारनाथ यात्रा के दृष्टिगत स्थापित पांच हेल्थ एटीएम का भी निरीक्षण किया। साथ ही विभागीय अधिकारियों को यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता के विषयक आवश्यक निर्देश भी दिए। स्वास्थ्य सचिव डाॅ आर राजेश ने कहा कि केदारनाथ यात्रा के दृष्टिगत विभागीय तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। कहा कि केदारनाथ धामा यात्रा पर सरकार का विशेष ध्यान है। स्वास्थ्य जांच में सुगमता को लेकर पांव हेल्थ एटीएम के साथ-साथ प्वाइंट ऑफ केयर टेस्टिंग डिवाइज भी उपलबध करा दी गई हैं। भ्रमण के दौरान उनके साथ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ विमल सिंह गुसाईं व अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।

10 एमआरपी, 2 सीएचसी, और 5 हैल्थ एटीएम हैं स्थापित’
रुद्रप्रयाग। स्वास्थ्य सचिव की माने तो केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर इस बार सरकार का विशेष फोकस है। यहां 10 मेडिकल रिलीफ पोस्ट बनाई गयी हैं। इसके साथ ही यात्रा मार्ग पर दो पीएचसी सेटर भी स्थापित हैं। प्रत्येक मेडिकल रिलीफ पोस्ट में चिकित्सकों के साथ ही लगभग आधा दर्जन प्रशिक्षित मेडिकल स्टॉफ तैनात किया गया है। वहीं दोनों सीएचसी में विशेषज्ञ चिकित्सों के साथ ही एक दर्जन से अधिक प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती की गई है। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर पांच स्थानों पर हेल्थ एटीएम की स्वीकृति दी गई थी। इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुप्तकाशी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फाटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौरीकुंड और माधव चिकित्सालय नारायणकोटी में हेल्थ एटीएम की स्थापना कर दी गई है। एक हेल्थ एटीएम की स्थापना केदारनाथ धाम से पहले बेस कैंप के एमआरपी में की जा रही है। हेल्थ एटीएम में ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा आदि की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि पांचों हेल्थ एटीएम में कार्य करने वाले तकनीकि स्टॉप को बुधबार प्राथमिक) स्वास्थ्य केंद्र गुप्तकाशी में प्रशिक्षण दिया गया है।

’डॉक्टर, मेडिकल स्टाॅफ, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था’
रुद्रप्रयाग। स्वास्थ्य सचिव के अनुसार यात्रा मार्ग पर ऐसे डाॅक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गयी है, जो कि हृदय संबंधी रोगों के उपचार और निदान में पारंगत हों। उन्होंने कहा कि हम चारधाम यात्रा को पूरी तरह से सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए संकल्पित हैं। यात्रा मार्गों पर मौजूद अस्पतालों में डाक्टर, स्टाफ, आक्सीजन सिलेंडर और दवाओं की व्यवस्था की गयी है। चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के इंतजाम किए गए हैं। केंद्र सरकार की ओर से राज्य को पूरा सहयोग मिल रहा है। इस बार किसी भी यात्री को स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।



