संयुक्त मोर्चा ने मांगा प्रदेश के सबसे बड़े ब्लॉक अगस्त्यमुनि के प्रधान संगठन से समर्थन
संयुक्त मोर्चा ने किया है पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन
9 अप्रैल को जनपद व ब्लाॅक मुख्यालयों में मशाल जुलूस निकालकर किया जाएगा प्रदर्शन
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग
अगस्त्यमुनि। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की ओर से उत्तराखण्ड में पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए 15 अप्रैल तक पुरानी पेंशन बहाली पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत मोर्चा के पदाधिकारी एवं सदस्य एक अप्रैल से आठ अप्रैल तक विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक एवं जनप्रतिनिधियों के संगठनों से पुरानी पेंशन का समर्थन जुटाने के साथ ही विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों के विधायकों के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने के साथ ही 9 अप्रैल को जनपद, ब्लॉक मुख्यालयों में मशाल जुलूस प्रदर्शन के साथ ही 13 अप्रैल को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपेंगे।

पुरानी पेंशन बहाली पखवाड़े के तहत बुधवार को संयुक्त मोर्चा के अगस्त्यमुनि ब्लॉक अध्यक्ष गिरिजेश सेमवाल एवं जिला संरक्षक शंकर भट्ट के नेतृत्व में उत्तराखण्ड के सबसे बड़े ब्लॉक में शुमार अगस्त्यमुनि के प्रधान संगठन से पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के लिए समर्थन मांगा। प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल राणा ने मोर्चा के आन्दोलन का समर्थन करते हुए प्रदेश सरकार से मांग की कि कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन को शीघ्र लागू किया जाए। वहीं मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष गिरिजेश सेमवाल ने कहा कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपीएस रावत के नेतृत्व में मोर्चा पूरे देश में पुरानी पेंशन की बहाली के लिए आंदोलन चला रहा है। मोर्चा को आन्दोलन में सफलता भी मिली है, जब कई प्रदेशों की सरकारों ने आन्दोलन से दबाव में आकर कर्मचारियों के हित में अपने प्रदेश में पुरानी पेंशन को बहाल कर दिया।

इस सफलता से उत्साहित होकर कर्मचारियों ने प्रदेश अध्यक्ष मुकेश बहुगुणा के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में भी पुरानी पेंशन बहाली के लिए आन्दोलन को तेज कर लिया है। कहा कि ब्लॉक मुख्यालय अगस्त्यमुनि में 9 अप्रैल को कर्मचारी बड़ी संख्या में मशाल जुलूस को सफल बनाने के लिए एकत्रित होंगे। प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए मोर्चा के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य जन सम्पर्क कर समर्थन जुटा रहे हैं। इस अवसर पर मोर्चा के मण्डलीय महामंत्री नरेश भट्ट, जिला संरक्षक मण्डल के रणवीर सिंधवाल, आलोक रौथाण, जिलाध्यक्ष अंकित रौथाण, दिंगम्बर गुसाईं, अंकित रावत, अतुल शाह, प्रदीप घिल्डियाल, अवतार सिंह, कैलाश गार्ग्य, रश्मि गौड़, श्सशि चौधरी, नीलमबिष्ट, लक्ष्मी नेगी, अनीता राणा, जयदीप शाह, सूरज जग्गी, देवी प्रसाद, महेन्द्र चैहान, उमेश, देवेश, संदीप, दुर्गा प्रसाद सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।
