केदारनाथ यात्रा में तैनात पुलिस कार्मिकों को एसपी ने किया सम्मानित
केदारनाथ धाम पहुंचकर जवानों का बढ़ाया हौसला
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कार्मिकों को एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उनका हौसला भी बढ़ाया। इस दौरान ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल को और अधिक जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्य निर्वहन के निर्देश भी दिए।

पुलिस अधीक्षक डाॅ विशाखा अशोक भदाणे ने केदारनाथ धाम पहुंचकर ड्यूटीरत पुलिस बल का हौसला बढ़ाते हुए अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें निरीक्षक योगेन्द्र सिंह गुंसाईं, निरीक्षक अमर चन्द्र शर्मा, निरीक्षक प्रदीप चौहान, उप निरीक्षक सतीश चन्द्र शाह, मुख्य आरक्षी पवन, आरक्षी पंकज राणा, आरक्षी दीर्घायु शुक्ला, आरक्षी राजेश कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कार्मिकों को नगद पुरस्कार भी प्रदान किया। इस अवसर पर एसपी ने कहा कि मन्दिर दर्शन के लिए लाइन व्यवस्था को प्रभावी बनाए जाने, श्रद्धालुओं को कतार में खड़े कराये जाने के साथ ही सरल व सुगम तरीके से दर्शन करवाने के निर्देश दिए। अब तक की अवधि में पुलिस के स्तर से बिछड़ जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलवाने व उनकी खोई सामग्री वापस कराने में अच्छा कार्य किया गया है।

जैसे शुरुआती 25 दिनों में सभी कार्मिकों ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है, वैसे ही आगे भी पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने निर्देश दिए। केदारनाथ पैदल मार्ग पर कुबेर गधेरा एवं भैरव गधेरा से संबंधित ड्यूटियों को प्रति दिन ब्रीफ कर भेजे जाने व अपनी सुरक्षा व सेफ्टी के साथ इस क्षेत्र में कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस बल के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कर्तव्य निर्वहन कर रहे होमगार्ड व पीआरडी के जवानों को गर्म इनर व बरसाती वितरित की।









