पुलिस ने गुमशुदा को बरामद कर परिजनों को सौंपा
केदारनाथ पैदल पड़ाव पर पुलिस ने की घायल यात्री की मदद
रुद्रप्रयाग। पुलिस ने एक नाबालिग गुमशुदा बालक को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
बता दें कि गत 4 मई को कोतवाली रुद्रप्रयाग में 17 वर्षीय शिवम उर्फ शिवा पुत्र राम कुमार रोका निवासी नेपाल राष्ट्र हाल निवास तिलवाड़ा की गुमशुदगी पंजीकृत की गई थी। जो जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग से गायब हुआ था। गुमशुदगी की विवेचना उप निरीक्षक दिनेश सती की ओर से की जा रही थी। विवेचक ने सुरागसी पतारसी व सर्विलांस की मदद से उक्त बालक को धरासू जिला उत्तरकाशी से बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया। परिजनों ने उत्तराखण्ड पुलिस का आभार प्रकट किया।

पुलिस टीम में चौकी प्रभारी जवाड़ी उप निरीक्षक दिनेश सती, मुख्य आरक्षी भूपाल सिंह एवं आरक्षी राकेश सिंह शामिल थे। चौकी प्रभारी जवाड़ी दिनेश सती ने बताया कि पिछले माह नगरासू-घोलतीर से एक युवती भी लापता हो गई थी, जिसे रुद्रपुर से ढूंढ-खोजकर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

वहीं दूसरी ओर केदारनाथ धाम के दर्शन कर वापस लौट रहे एक यात्री के घोडे़ से गिरने के बाद पुलिस बल ने उसकी मदद कर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया और साधन उपलब्ध कराकर उसे गौरीकुंड भिजवाया। केदारनाथ यात्रा कर वापस लौट रहे राम कुमार शर्मा निवासी पंचमुखी हनुमान गली पुराना जोरा जिला मुरैना, मध्य प्रदेश घोड़े से नीचे आ रहे थे। यात्रा पडाव भीमबली में घोड़े पर लगा कमर पट्टा टूटने के कारण श्रद्धालु घोड़े से गिर गए। जिससे इनकी कमर व सिर में गुम चोट आई। सूचना पर भीमबली पुलिस ने तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचकर श्रद्धालु को उठाकर निकटवर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें साधन उपलब्ध कराकर गौरीकुंड भिजवाया। यात्री ने पुलिस के सहयोग का आभार प्रकट किया।
