केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर व्यापारी ने दी ईमानदारी की मिसाल
जम्मू कश्मीर के यात्री का पैंसों का भरा बैग लौटाया वापस
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा पर जम्मू कश्मीर के यात्री का पैसों से भरा बैग वापस लौटाकर स्थानीय दुकानदार आनंद रौथाण ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। पुलिस ने दुकानदार की उपस्थिति में लगभग पचास हजार समेत अन्य दस्तावेजों से भरा बैग यात्री को लौटाया। वहीं यात्री ने दुकानदार एवं पुलिस का आभार जताया है।

केदारनाथ धाम यात्रा पर आए रामगढ़, तहसील बिलावर जिला कठुआ, जम्मू कश्मीर निवासी पृथ्वीराज शर्मा का पैंसों से भरा बैग छानी कैंप में किसी दुकान में छूट गया था। दुकानदार के स्तर से बैग छूटे होने की सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम रुद्रप्रयाग को दी गई। पुलिस कन्ट्रोल रूम से यह सूचना नजदीकी पुलिस चैकी लिनचोली को दी गई। पुलिस कार्मिकों ने स्थानीय दुकानदार छानी कैंप से बैग प्राप्त कर चौकी में लाए। बैग में रखे दस्तावेजों के आधार पर बैग स्वामी को काफी काॅल की। पैदल रास्ते में बिना नेटवर्क क्षेत्र होने के कारण उनसे सम्पर्क होने में दिक्कतें आई। काफी देर के यात्री से फोन लगने के बाद उनके बैग के बारे पूछा तो, उनके होश उड गए। जब उनको यह पता चला कि उनका बैग सुरक्षित है, तो उनकी जान में जान आई। और अपना बैग लेने वह चौकी लिनचोली पहुंचे। पुलिस ने दुकानदार की उपस्थिति में 50,400 से भरा बैग उन्हें वापस किया। स्थानीय दुकानदार आनंद रौथाण की ईमानदारी व उत्तराखण्ड पुलिस की त्वरित कार्यवाही का श्रद्धालु पृथ्वीराज ने आभार प्रकट किया। आपरेशन मुस्कान के तहत स्थानीय दुकानदार के सहयोग से श्रद्धालु के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।
