शिक्षकों ने दिया प्रदेश महामंत्री पद के प्रत्याशी नेगी को समर्थन
विभिन्न जगहों पर हुआ पूर्व मंडलीय मंत्री गढ़वाल का स्वागत
6 व 7 जुलाई को अल्मोड़ा में होना है राशिसं का प्रांतीय अधिवेशन
रुद्रप्रयाग। राजकीय शिक्षक संघ के प्रस्तावित 6 व 7 जुलाई को अल्मोड़ा में होने वाले प्रांतीय अधिवेशन में जाते समय प्रदेश महामंत्री पद के प्रत्याशी एवं पूर्व मंडलीय मंत्री गढ़वाल शिव सिंह नेगी का अटल उत्कृष्ट राइंका रुद्रप्रयाग, राइंका रतूड़ा एवं नगरासू के शिक्षकों ने जोरदार स्वागत करते हुए पूर्ण सहयोग व समर्थन का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विगत 6 वर्षों से संगठन सुप्तावस्था में पड़ा है, जिससे शिक्षकों की समस्याओं की एक लंबी फेहरिस्त खड़ी हो रखी है। इन समस्याओं का दूर-दूर तक हल खोजने का संगठन स्तर पर कोई प्रयास नहीं किया गया। महामंत्री पद के प्रत्याशी नेगी ने अपनी जीत के प्रति आश्वस्त होते हुए कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश के शिक्षकों का उनको समर्थन मिल रहा है, उसे उनके प्रतिपक्ष के प्रत्याशियों में घबराहट बनी हुई है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश का शिक्षक कई वर्षों से एलटी व प्रवक्ता संवर्ग की पदोन्नतियां लंबित पड़ी हुई हैं। इसके लिए वे लोग जिम्मेदार हैं, जिन्होंने एक संवर्ग विशेष के लिए कोर्ट में रिट दायर की है। ऐसे लोग आज शिक्षक संघ के चुनाव मैदान में हैं। उन्हें आम शिक्षक इस अधिवेशन में करारा जवाब देंगे। उन्होंने प्रदेश के शिक्षकों से अपने पक्ष में समर्थन की अपील की। नेगी ने कहा कि यदि शिक्षकों ने उन्हें महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी तो वे सबसे पहले संगठन को मजबूत कर शीघ्र एलटी से प्रवक्ता और हेड मास्टर के पदों पर पदोन्नति के लिए प्रयास करेंगे। इसके साथ ही चयन और प्रोन्नत वेतनमान में तदर्थ सेवाओं का आंगणन कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रदेश के सभी संगठनों को एकजुट कर शिक्षकों व कर्मियों को उनका पुरानी पेंशन का हक दिलाया जाएगा।

बेसिक के समायोजित शिक्षकों को चयन व प्रोन्नत वेतनमान का लाभ, एलटी का स्टेट कैडर, स्थानांतरण एक्ट में काउंसलिंग की व्यवस्था, प्रधानाचार्य के पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति, वेतन विसंगति कला व व्यायाम विषय को इंटर स्तर पर मान्यता दिलाना, प्रदेश के इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य का पद सृजित करवाना, यात्रा अवकाश, अटल उत्कृष्ट विद्यालय में एक समान व्यवस्था लागू करवाना, दिव्यांग शिक्षकों की समस्याओं को दूर करना जैसी समस्याएं उनकी प्राथमिकता में है। इस इस अवसर पर जनपदीय उपाध्यक्ष शीशपाल पंवार, पूर्व मंडलीय उपाध्यक्ष नरेश जमलोकी, पूर्व जिला संयुक्त मंत्री विनोद भट्ट, शैलेंद्र राणा, जिला मंत्री चमोली प्रकाश चैहान, रविदर्शन तोपवाल, बीरेंद्र नेगी, दिनेश कोठारी, भगत सिंह नेगी, रीता सेमवाल, शशि पुरोहित, रश्मि नेगी, संतोष पंवार, यामिन सिद्दीकी, बीएस जेठुडी, मनोज थापा, प्रदीप सेमवाल, ठाकुर सिंह रावत, दिलबर भंडारी, विजया भट्ट, डीपी पांडे, पूर्व ब्लाॅक उपाध्यक्ष दिनेश बिष्ट, सतीश नेगी, रामचंद्र चमोला, देवेंद्र मिंगवाल, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन रावत, जसपाल गुसाईं आदि उपस्थित थे।




