गोरणाधार स्कूल में वाॅटर कूलर लगने से छात्रों में खुशी
ग्राम प्रधान के सहयोग से विद्यालय में लगाया गया वाॅटर कूलर,
लम्बे समय से शुद्ध पेयजल को लेकर परेशान थे शिक्षक एवं छात्र
रुद्र्रप्रयाग। जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरणाधार डंगवाल गांव में छात्रों के लिए शुद्ध पेयजल को लेकर वाॅटर कूलर लगा दिया गया है। ग्राम प्रधान पुरूषोत्तम लाल के सहयोग से स्कूल को वाॅटर कूलर भेंट किया गया है। अब स्कूल के बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। वाॅटर कूलर लगने से छात्र-छात्राओं में भी खुशी देखने को मिल रही है।

बता दें कि जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरणाधार डंगवाल गांव में शुद्ध पेयजल को लेकर बच्चे और शिक्षक लम्बे समय से परेशान थे। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन की ओर से ग्राम प्रधान के समक्ष यह समस्या रखी गई। ग्राम प्रधान पुरूषोत्तम की ओर से स्कूल में वाॅटर कूलर लगाने को लेकर हामी भरी गई। इसके बाद उनकी ओर से छात्र-छात्राओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर विद्यालय में वॉटर कूलर की स्थापना की गयी।

स्कूल में वाॅटर कूलर लगने के बाद प्रधानाध्यापक बीरबल सिंह रावत ने विधिवत शुभारंभ किया। विद्यालय में वाॅटर कूलर लगने से छात्र-छात्राओं व अभिभावकों में खुशी बनी हुई है। अभिभावकों ने कहा कि प्रधानाध्यापक के कुशल नेतृत्व में विद्यालय नित्य नये आयाम स्थापित कर रहा है। विद्यालय के भौतिक वातावरण के साथ-साथ शैक्षिक वातावरण में भी निरन्तर सुधार के अथक प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके पर विद्यालय प्रबन्धक सन्तोष रावत, ग्राम प्रधान प्ररूषोतम लाल, पूर्व प्रधान विनोद रावत, पूर्व प्रबन्धक विजयपाल रावत, लक्ष्मी देवी, मोहनी देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप रावत, वरिष्ठ अध्यापक शिव सिंह रावत, अरविन्द प्रसाद भट्ट, सोहन नेगी, मनीष प्रसाद शाह सहित समस्त अभिभावक एवं विद्यालय परिवार मौजूद था।
