श्री गणेश अमरनाथ सेवा सोसायटी ने लगाया यात्रियों के लिए भंडारा
चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को मिल रहा नि:शुल्क भोजन
श्रीनगर। चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को खाने की किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए पंजाब के अमृतसर से श्री गणेश अमरनाथ सेवा सोसायटी द्वारा श्रीनगर से पांच किमी दूर श्रीकोट धर्मकांटा के समीप विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दूर-दराज से आने वाले तीर्थ यात्रियों को खाना खिलाया जा रहा है।

सोसायटी के रवि कुमार आशु, भारतभूषण चांवला, आयुष गर्ग, सूरजीत सिंह, कमल चौधरी, जंग सिंह, अमनदीप सिंह ने बताया कि पिछले कई सालों से सोसायटी गढ़वाल क्षेत्र में यात्रा के दौरान भंडारे का आयोजन करती आ रही है। पिछले साल मलेथा में भंडारा लगाया था, इस बार श्रीकोट के क्षेत्र में यात्रा मार्ग पर भंडारा लगाया गया है। उन्होंने कहा कि यह नौवां भंडारा आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भगवान केदारनाथ, बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को नि:शुल्क भोजन की सेवा प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही दवाईयां भी वितरित की जा रही है। यात्रा मार्ग पर भंडारा लगाने पर तीर्थ यात्रियों ने भी अमृतसर से भंडारा लगाने पहुंचे लोगों का आभार जता रहे है। वहीं लोगों का कहना है कि यात्रा मार्ग पर इस तरह के भंडारे सरकार या मंदिर समिति द्वारा भी यात्रियों की सुविधा हेतु लगाये जाने चाहिए, ताकि यात्री भी सरकार और मंदिर समिति के उक्त कार्यो को देश-विदेश तक पहुंचाये, किंतु ऐसे भंडारे लगाने की पहल आज तक नहीं हुई।




