केदारपुरी में जवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान
रुद्रप्रयाग। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर केदारपुरी क्षेत्र में साफ सफाई अभियान चलाया गया। पुलिस, नगर पंचायत केदारनाथ व एसडीआरएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाते हुए केदारनाथ मन्दिर परिसर एवं भैरवनाथ मार्ग में साफ सफाई की। इस दौरान कूड़े को कट्टों में एकत्रित किया गया। इस कूड़े का उचित निस्तारण किया जायेगा। पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत के नेतृत्व में इस मुहिम को अंजाम दिया गया। सीओ ने केदारनाथ धाम आ रहे सभी श्रद्धालुओं से अपील कि वे अपने कूड़ा करकट को कहीं पर भी फेंकने के बजाय धाम में जगह-जगह लगे कूड़ादानों में डालें, ताकि इस कूड़े का निस्तारण करने में पर्यावरण मित्रों को आसानी हो सके।




