306 ग्राम चरस के साथ रुद्रप्रयाग पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अब तक रुद्रप्रयाग पुलिस ने चरस व स्मैक की तस्करी करने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत 08 अभियोग किये दर्ज
रुद्रप्रयाग। “ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025” मिशन को पूरा करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस नशा तस्करों की धर पकड़ में लगी हुई है। नशे का काला कारोबार कर युवा पीढी को नशे की चुंगल में धकेलने वालों के मंसूबों को विफल करने को लेकर जनपद की एसओजी टीम को टास्क दिया गया है।

नशे के खिलाफ लगातार कार्यवाही करते हुये पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स के पर्यवेक्षण व एसओजी प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी के नेतृत्व में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने अगस्त्यमुनि क्षेत्रान्तर्गत हरी बहादुर चन्द पुत्र गणेश बहादुर चन्द (उम्र 39 वर्ष) निवासी ग्राम चौराड़ा, थाना नवमुले, जिला दईलेख, नेपाल राष्ट्र हाल निवास ग्राम कोन्था, थाना अगस्त्यमुनि को 306 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है, जिसके विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि पर एनडीपीएस अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि अब तक रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से चरस व स्मैक की तस्करी करने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत 08 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। नशा तस्करी में लिप्त व्यक्तियों की धर पकड़ को लेकर रुद्रप्रयाग पुलिस निरन्तर कार्य कर रही है।
