औद्योगिक इकाइयों के संचालन में असुविधा पर तत्काल करें निराकरण: मयूर
डीएम ने ली जिला उद्योग मित्र एवं उप समिति की बैठक
रुद्रप्रयाग। उद्योग बंधुओं की समस्याओं के निराकरण और उनके द्वारा स्थापित किए जाने वाले औद्योगिक इकाइयों के लिए ऋण उपलब्ध कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला उद्योग मित्र एवं उप समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक जिला उद्योग को निर्देश दिए कि उद्योग बंधुओं की ओर से अपनी औद्योगिक इकाइयों को स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध कराए जाने को लेकर जो भी आवेदन किए जाते हैं, उन आवेदनों को शीर्ष प्राथमिकता से नियमानुसार स्वीकृत कराने की कार्यवाही की जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि उद्योग बंधुओं द्वारा संचालित की जा रही औद्योगिक इकाइयों के संचालन में किसी प्रकार की कोई असुविधाएं हैं तो उनका तत्काल निराकरण किया जाए, ताकि उद्योग बंधुओं को अपने औद्योगिक इकाइयों के संचालन में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इसके लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए समस्याओं का निराकरण तत्परता से करें।

बैठक में उद्यमियों से नई एमएसएमई पाॅलिसी 2023 के ड्राप्ट पर चर्चा की गई। जनपद का संपूर्ण भाग पर्वतीय क्षेत्र में होने तथा जनपद में पर्यटन व तीर्थाटन की दृष्टि से सेवा क्षेत्र में इकाइयां स्थापित होने की अपार संभावनाएं है, जिसमें अत्यधिक रोजगार के अवसर सृजित हो सकते हैं तथा नई नीति में सेवा क्षेत्र की इकाइयों को सम्मिलित करना प्रतीत होता है, जिस पर उद्योग संघ एवं अन्य उद्यमियों से सुझाव प्रस्तावित करने के लिए जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को निर्देशित किया। बैठक में उद्यमियों की समस्या पर चर्चा करते हुए इकाइयों के ब्याज उपादान की स्वीकृति एवं एकल खिड़की सुगमता व्यवस्था के अंतर्गत प्राप्त प्रकरणों पर स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में महाप्रबंधक उद्योग एचसी हटवाल, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, लीड बैंक अधिकारी विवेक कुमार, कोषाधिकारी मुकेश चंद्र चौधरी, अधिशासी अभियंता विद्युत मनोज कुमार, एसएचओ जयपाल सिंह नेगी, अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र चौहान, महावीर पंवार सहित जनपद के उद्यमी मौजूद रहे।
