रुद्रप्रयाग। केदारनाथ हाईवे पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भीरी बीस वर्षो बाद अपने भवन में संचालन शुरू हो गया है। वर्तमान में यह केन्द्र किराए के भवन में संचालित होता था। स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टर समेत अन्य स्टाफ की तैनाती होेने से अब स्थानीय लोगों के साथ ही यात्रियों को बेहतर लाभ मिलेगा।
सामाजिक कार्यकर्ता भीरी राजेश नेगी ने बताया कि भीरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन बीस वर्ष पहले तैयार हो गया था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस पर केन्द्र का संचालन नहीं किया जा रहा था। वर्तमान में किराए के भवन में संचालित केन्द्र में पर्याप्त व्यवस्थाएं न होने से मरीजों को खासी दिक्कतें उठानी पडती थी। बताया कि गत 8 मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्थनीय निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के भवन पर शीघ्र चिकित्सालय संचालन शुरू को लेकर ज्ञापन दिया था। सीएम ने मौके पर डीएम एवं सीएमओ को शीघ्र विभागीय भवन पर चिकित्सालय शुरू करने के निर्देशित किया। जिसके बाद गत 16 मई को डाक्टर समेत पूरे स्टाफ के साथ विभागीय भवन पर चिकित्सालय संचालन विधिवत शुरू हो गया है। कहा कि लंबे संघर्ष के बीस वर्षो बाद अपने भवन चिकित्सालय संचालन शुरू होने पर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया है। बताया कि अब चिकित्सालय का क्षेत्र के बीस गांवों ग्रामीणों के साथ ही यात्रियों को इसका बेहतर लाभ मिलेगा।