पुलिस ने किया एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के प्रति जागरूक
रुद्रप्रयाग बाजार एवं सोनप्रयाग में लोगों को दी जानकारी
रुद्रप्रयाग। जनपद पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर स्थानीय लोगों को यातायात के नियमों एवं एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के प्रति जागरूक किया। साथ ही यात्रा काल में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की।

रुद्रप्रयाग बाजार में प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट रुद्रप्रयाग निरीक्षक मनोज नेगी ने मानव तस्करी, बाल श्रम, महिला अपराध और ऑपरेशन मुक्ति के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया गया। यातायात निरीक्षक रुद्रप्रयाग श्यामलाल ने यातायात नियमों, उत्तराखण्ड पुलिस एप के सम्बन्ध में जानकारी दी। साथ ही आगामी यात्राकाल के दृष्टिगत अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा किए जाने के प्रति जागरूक किया। वहीं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग सुरेश चन्द्र बलूनी ने सोनप्रयाग व त्रियुगीनारायण रोड़ पर कार्य कर रहे मजदूरों व स्थानीय जनता को मानव तस्करी, बाल मजदूरी, बंधुआ मजदूरी और ऑपरेशन मुक्ति के प्रति जागरुक किया। भिक्षावृत्ति, बाल श्रम करने वाले बच्चों के चिन्हीकरण के दौरान कोई बच्चा नहीं मिला साथ ही ट्रैफिक नियमों और उत्तराखंड पुलिस एप की जानकारी भी दी। आगामी यात्राकाल अवधि में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।


