पुलिस ने पिट्ठू बैग में पकड़ी 20 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब
यात्रा पड़ावों में अवैध तरीके से पहुंचाई जा रही शराब
रुद्रप्रयाग। जनपद के दो अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने अवैध शराब बरामद कर दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने दोनों लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही निरन्तर जारी है।

बता दंें कि केदारनाथ यात्रा पड़ावों में अवैध तरीके से शराब पहुंचाने का काम शुरू हो गया है, जिससे यात्रा के समय शराब को महंगे दामों में बेचा जा सके। हर साल यह देखने को मिलता है कि यात्रा सीजन में शराब माफिया अंग्रेजी शराब की बोतलों को महंगे दामों पर बेचकर चांदी काटते हैं। ऐसे में ये लोग पहले ही जगह-जगह पड़ावों में शराब पहुंचाना शुरू कर रहे हैं। पुलिस इन पर कड़ी नजर रखते हुए धर-पकड़ कर रही है। पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने जनपद में शराब तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देशित किया था।

इसी कड़ी में कोतवाली सोनप्रयाग में चेकिंग के दौरान अरुण जगवाण निवासी छतौली तिलवाड़ा रुद्रप्रयाग के कब्जे से एक पिट्ठू बैग में 20 लीटर सफेद रंग के प्लास्टिक जैरीकैन में करीब 20 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत जवाड़ी बाईपास के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त भगत सिंह निवासी थप्पलधार, थाना रुद्रप्रयाग के कब्जे से 16 बोतल अंग्रेजी शराब ब्रांड सोलमेट तथा पार्टी स्पेशल की बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। दोनों लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस स्तर से अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी है।
