तीन शराब तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नेपाल मूल से आये लोग कर रहे शराब की तस्करी
रुद्रप्रयाग। शराब तस्करी के विरुद्ध रुद्रप्रयाग पुलिस की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाकर तस्करों की धर पकड़ की जा रही है। अभी तक पुलिस 97 अभियोग पंजीकृत कर 123 अभियुक्तों को पकड़कर गिरफ्तार कर चुकी है। मंगलवार को भी पुलिस ने दो नेपाली मूल के लोगों से शराबद बरामद की।
पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स के पर्यवेक्षण में थाना ऊखीमठ पुलिस ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से दो नेपाली मूल के व्यक्तियों अभिषेक शाही पुत्र भीमराज शाही निवासी ग्राम डिलीकोट थाना पामना जिला कालीकोट नेपाल हाल निवासी गुप्तकाशी को 15 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब तथा कृष्ण चोलगाई पुत्र नेत्र प्रकाश निवासी ग्राम रामनी थाना पादमगढ़ जिला कालीकोट नेपाल को 20 हाफ व 16 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया। इनके विरुद्ध थाना ऊखीमठ में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

वहीं थाना अगस्त्यमुनि पुलिस ने एक व्यक्ति विजय लाल पुत्र एकम लाल निवासी ग्राम अखोड़ी थाना अगस्त्यमुनि को 60 क्वार्टर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है। पुलिस अधीक्षक डाॅ विशाखा भदाणे ने बताया कि रुद्रप्रयाग पुलिस स्तर से अब तक आबकारी अधिनियम के तहत 97 अभियोग पंजीकृत कर 123 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस अवधि में 22,63,700 मूल्य की 3754 बोतल, 72 केन बीयर व 5 लीटर कच्ची शराब बरामदगी की गयी है। रुद्रप्रयाग पुलिस का अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध निरन्तर कार्यवाही जारी है।

